नीतीशःपचास लाख डीएनए टेस्ट सैंपल भेजेंगे

इमेज स्रोत, AFP AP
प्रधानमंत्री मोदी की हाल में ही डीएनए को लेकर की गई टिप्पणी पर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.
सोमवार को लगातार किए गए ट्वीट्स में नीतीश कुमार ने कहा कि वे एक शब्दवापसी अभियान की शुरुआत करेंगे.
"शब्दवापसी के इस महाभियान में कम से कम पचास लाख बिहार के लोग हस्ताक्षर अभियान से जुड़ेंगे और डीएनए टेस्ट के लिए अपना सैंपल भी मोदी जी को भेजेंगे"
क्योंकि बार बार अनुरोध करने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'अपमानजनक शब्द' वापिस नहीं लिए हैं.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, " डीएनए पर मोदी जी का वक्तव्य बिहार और बिहार के लोगों का अपमान है."
मोदी के अपने डीएनए वाले बयान को वापस ना लेने को उन्होंने मोदी जी की 'हठधर्मिता' बताया और कहा कि गया रैली में मोदी ने बिहार के लोगों को बीमारू और दुर्भाग्यशाली बताया, जो कि शोचनीय है.
'स्वाभिमान रैली'

इमेज स्रोत, neerajsahay
उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि वे शब्दवापसी के इस महाभियान के तहत जगह जगह रैलियां करेंगे.
"हम (अभियान को) बिहार के कोने कोने और हर घर तक ले जाएंगे और साथ ही राज्य के 4-5 क्षेत्रों में स्वाभिमान रैलियां भी आयोजित करेंगे."
अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी घोषणा की कि इस अभियान का पहला चरण 29 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एक स्वाभिमान रैली के साथ सम्पन्न किया जाएगा.
इन ट्वीट्स से पहले नीतीश प्रधानमंत्री मोदी को इसी सिलसिले में एक खुला पत्र भी लिख चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












