गूगल मैप ऑफ़लाइन कैसे इस्तेमाल करें?

इमेज स्रोत, google maps

गूगल मैप ने अनजान जगह जाना बहुत आसान बना दिया है, किसी से रास्ता पूछने की ज़रूरत नहीं रह गई है.

बस गाड़ी में बैठिए और मैप पर जहां जाना है वहां का पता डाल दीजिए, गाड़ी ही नहीं, गूगल मैप का इस्तेमाल पैदल चलने के लिए या साइकिल चलाने वाले भी कर सकते हैं.

अगर आप चाहें तो अपने फ़ोन पर गूगल मैप को ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर देख लीजिए कि आपके पास गूगल मैप्स का सबसे नया वर्ज़न है कि नहीं. अगर आपके पास नया वर्ज़न नहीं है तो इसको डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि ये सिर्फ नए वर्ज़न में ही होता है.

मैप पर एरिया को चुनें

इमेज स्रोत, Google

अब मैप को टैप करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस में खोल लीजिए. उसके बाद आपको वो एरिया चुनना होगा जिसको आप ऑफलाइन होने पर इस्तेमाल करना चाहते हैं. गूगल आपको उस इलाके का नाम सबसे नीचे दिखाएगा. टैप करके उसको चुन लीजिए.

उसके बाद अपने स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपर में तीन बिंदु वाले आइकॉन को टैप कीजिए. उसके बाद नीचे आपके सेव करने के लिए एक विकल्प, 'सेव ऑफलाइन मैप' मिलेगा.

इसके बाद आपको 'पैनिंग एंड ज़ूमिंग' के ज़रिये मैप को एडजस्ट करने को कहा जाएगा. आपके स्क्रीन पर जो साइज लिमिट लिखा है उस पर नज़र रखिएगा.

जब आप वहाँ पहुँच जाएँ तो सेव किए हुए मैप एक्सेस करने के लिए मेनू के बाद सेलेक्ट और माइ प्लेसेस चुनिए. इस स्क्रीन पर सबसे नीचे आपको ऑफलाइन मैप स्टोर किया हुआ दिखेगा. ये आपके फ़ोन पर 30 दिनों तक देखा जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>