मोटो-जी का जादू अब फिर चलेगा क्या?

अगर आप नए एंड्रॉयड फ़ोन की तलाश में हैं तो मोटोरोला मोटो-जी एक विकल्प हो सकता है.
13 मेगापिक्सेल के बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा आपकी सेल्फ़ी और फ़ोटो के लिए काफ़ी होना चाहिए. दो सिम वाला ये फ़ोन 4G के इस्तेमाल के लिए भी तैयार है.
2470 एमएएच की बैटरी शायद आपके फ़ोन के लिए काफ़ी नहीं होगी अगर आप डेटा का काफ़ी इस्तेमाल करते हैं. अगर मोटो-जी के फ़ीचर्स देखें, फिर बैटरी लाइफ़ के लिहाज़ से देखें तो 12 हज़ार रुपए में आपको दूसरे विकल्प मिल सकते हैं.
मोटोरोला का दावा है कि तीन फ़ीट पानी के अंदर अगर ये फ़ोन आधे घंटे के लिए डूब जाए तो भी उसे कोई नुक़सान नहीं होगा, लेकिन पानी को खारा नहीं होना चाहिेए, दूसरी शर्त ये है कि पीछे का कवर ढंग से बंद होना चाहिए.
आशंकाएँ आना लाज़मी

इमेज स्रोत, Motorola
इतने अगर-मगर के बाद ख़रीदारों के मन में आशंकाएँ आना लाज़िमी है हालाँकि मोटोराला वर्षों से जमा-जमाया ब्रैंड है. वैसे ये वाटर प्रूफ़ फ़ोन नहीं है बल्कि वाटर रेजिस्टेंट फ़ोन है.
मोटो-एक्स और मोटो-जी ने मोटोरोला को मोबाइल फ़ोन के बाज़ार में ग्राहकों के पसंदीदा ब्रैंड्स में से एक बना दिया है. कोई बहुत महंगा फ़ोन तो नहीं है लेकिन इतने पैसे में अधिक बैटरी पावर और कुछ दूसरे फ़ीर्चस होते तो लोग शायद इसे हाथोंहाथ लेते.
कंपनियां अब चाहती हैं कि वो हर रेंज में अपने फ़ोन लॉन्च करें ताकि ग्राहकों को अपनी जेब के हिसाब से चुनने का मौक़ा मिले.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













