राष्ट्रपति से याक़ूब की फांसी माफ़ करने की अपील

प्रणव मुखर्जी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति पहले ही याक़ूब की दया याचिका को ख़ारिज कर चुके हैं

भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और जाने माने वकील राम जेठमलानी समेत कई अहम लोगों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुंबई हमलों के दोषी याक़ूब मेमन की फांसी की सज़ा को माफ़ करने की अपील की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रपति से की गई इस ताज़ा अपील में याक़ूब मेमन की तत्काल फांसी पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है.

इस अपील में कुछ 'ठोस और ताज़ा कारणों' का हवाला देते हुए उन पर फिर से विचार करने की मांग की गई है.

टाडा कोर्ट की तरफ़ से जारी वारंट के मुताबिक़ 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी करार मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है.

इस बीच अभिनेता सलमान ख़ान ने अपने उस ट्वीट को वापस लेते हुए <link type="page"><caption> माफ़ी मांगी है</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150726_salman_statement_back_va" platform="highweb"/></link> जिसमें उन्होंने कहा था कि याक़ूब को फांसी नहीं होनी चाहिए.

15 पन्नों की याचिका

याक़ूब की मौत की सज़ा माफ़ करने के लिए राष्ट्रपति से ताज़ा अपील करने के वालों में विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग शामिल हैं.

मेमन को 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई गई है

इमेज स्रोत, pti

इमेज कैप्शन, मेमन को 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई गई है

राष्ट्रपति को सौंपी गई 15 पन्नों की याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों ने कई कानून बिंदुओं और अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धताओं को उठाते हुए कहा है कि मेमन को फांसी नहीं दी जानी चाहिए.

इस याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में सिन्हा और जेठमलानी के अलावा कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर, एनसीपी सांसद और वकील माजिद मेमन, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात, सीपीआई के डी राजा, राज्यसभा सांसद और वकील केटीएस तुलसी शामिल हैं.

इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, फिल्मकार महेश भट्ट, एमके रैना और महात्मा गांधी के पौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने भी इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं.

राजनीति

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शत्रुघ्न सिन्हा हाल के दिनों में पार्टी लाइन से अपने अलग रुख़ के कारण ख़ासे सुर्खियों में रहे हैं

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मेमन की फांसी का विरोध करने वालों की आलोचना की है.

पार्टी का कहना है कि ‘ओछी राजनीति’ की वजह से कई पार्टी मेमन को फांसी देने का विरोध कर रही हैं.

लेकिन भाजपा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा पार्टी के रुख़ से अलग जाते हुए मेमन की सज़ा को माफ़ करने की अपील की है.

वैसे सिन्हा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर उनकी तारीफ़ भी कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>