रैली से पहले नीतीश ने मोदी पर छोड़े शब्दबाण

मोदी और नीतीश

इमेज स्रोत, AFP AP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को मुज़फ़्फ़रपुर में होने वाली जनसभा से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर जमकर निशाना साधा है.

नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि हम शुक्रगुजार हैं कि आख़िर 14 महीने बाद मोदी जी को बिहार आने की सूझी.

उन्होंने कहा, "आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला ज़रूर हुआ लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतज़ार कब ख़त्म होगा?"

नीतीश ने कहा, "2022 तक सबको घर, और घरों में बिजली और पानी - आपका सपना जो बन गया सबका सपना. अब तक न संसाधन, न कोई योजना."

कटाक्ष

मोदी और नीतीश

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar

उन्होंने जन धन योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस योजना का आरम्भ ऐसा किया मानो लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रही हो. आज 70% से ज़्यादा खाते निष्क्रिय हैं और इन खातों के माध्यम से देश के सबसे गरीब तबके को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर इनकी मदद किस तरह से की जाएगी यह किसी को पता नहीं."

मोदी एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे है. वह पांच योजनाओं की शुरुआत करेंगे और साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार में सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>