आज धरना देंगे लालू और शरद यादव

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को अनशन कर रहे हैं.
उनके साथ अनशन में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव भी शामिल होंगे.
दोनों नेता केंद्र सरकार से जाति जनगणना के आंकड़े जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं.
नया आईआईएम

इमेज स्रोत, IIM A
नागपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम का उद्घाटन होगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को इस कार्यक्रम में मुख़्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, हालांकि वो इसमें शिरकत करेंगी या नहीं ये अभी साफ नहीं है.
मोदी के मन की बात

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर ऑल इंडिया रेडियो पर भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे अपने मन की बात कहेंगे.
भारत से अन्य ख़बरों में आज छुट्टी के बावजूद दिल्ली हाईकोर्ट की विशेष बेंच आज रेड एफ़एम की याचिका पर फ़ैसला देगी.
शनिवार को हाईकोर्ट ने एफ़एम फ़ेज़-3 में रेड एफ़एम को शामिल होने देने पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.
कैमरन का इंडोनेशिया दौरा

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दो दिन के दौरे पर इंडोनेशिया जा रहे हैं जहां वे राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात करेंगे.
संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान कैमरन इंडोनेशिया के साथ व्यापार संबंधों को बेहतर करने पर ज़ोर देंगे.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पांचवां वनडे आज हंबनटोटा में खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने टेस्ट सिरीज़ 2-1 से जीती थी. वो वन डे सिरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.
प्रो कबड्डी लीग

इमेज स्रोत, AP
प्रो कबड्डी लीग में आज पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच रात 8 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा.
वहीं दूसरा मैच तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच जयपुर में ही रात 9 बजे खेला जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












