भारत में एक अरब से ज़्यादा फ़ोन कनेक्शन

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत में टेलिफ़ोन कनेक्शनों की संख्या सौ करोड़ को पार हो गई है.
भारत की टेलिकॉम नियामक संस्था ट्राई ने देश में टेलिफ़ोन कनेक्शनों की संख्या के ताज़ा आंकड़े जारी किए है.
ट्राई के अनुसार इस साल मई महीने के अंत में टेलिफ़ोन कनेक्शनों की संख्या करीब एक अरब 20 लाख पहुंच गई है.
इसमें करीब 97 करोड़ 57 लाख वायरलेस या मोबाइल कनेक्शन थे.
100 लोगों के पीछे 79.67 कनेक्शन

इमेज स्रोत, Reuters
इस हिसाब से मई तक हर सौ व्यक्तियों के पास 79.67 टेलिकॉम कनेक्शन थे.
हालांकि, फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के आंकड़े को देश की जनसंख्या से सीधे-सीधे नहीं जोड़ा जा सकता.
क्योंकि, एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज़्यादा कनेक्शन हो सकते हैं.
ट्राई की तरफ से कहा गया, "अप्रैल के अंत में करीब 99 करोड़ 97 लाख फ़ोन सबस्क्राइबर थे जो कि मई में एक अरब बीस लाख के ऊपर हो गए."
मोबाइल या वायरलेस सबस्क्राइबरों की कुल संख्या में से 86.87 करोड़ मई महीने तक एक्टिव पाए गए.

इमेज स्रोत, Thinkstock
लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या में और कमी आई है. ट्राई के मुताबिक लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या 2.62 करोड़ रह गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














