कश्मीर के बग़ैर भारत से बातचीत नहीं: पाक

पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर बात किए बिना भारत के साथ वार्ता संभव नहीं है.

पिछले दिनों रूस के उफ़ा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात हुई थी जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान जाने का न्यौता स्वीकार कर लिया था.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने स्वदेश लौटकर एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, "भारतीय नेतृत्व को स्पष्ट बता दिया गया है कि कश्मीर पर बात किए बग़ैर भारत से बातचीत नहीं हो सकती है."

उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे अहम मुद्दा कश्मीर है."

'भारत की दख़लंदाज़ी'

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा कि भारत बलूचिस्तान में दख़लंदाज़ी कर रहा है और ये बात प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता दी है.

ग़ौरतलब है कि भारत ऐसे सभी आरोपों से इनकार करता है.

सरताज अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत चाहता है लेकिन इसके लिए अपने सम्मान को दांव पर नहीं लगाएगा.

रूस के उफ़ा में मिले मोदी और नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, MEAIndia

इमेज कैप्शन, रूस के उफ़ा में मिले मोदी और नवाज़ शरीफ़

मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों की वार्ता में कई रुकावटें आई हैं. भारत हमले के ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्वराई की मांग कर रहा है.

वहीं पाकिस्तान का रुख़ रहा है कि इसके लिए उसे पुख़्ता सबूत नहीं मुहैया कराए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>