छत्तीसगढ़ में चार पुलिसकर्मियों का अपहरण

maoist
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में संदिग्ध माओवादियों ने पुलिस के चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि अग़वा जवानों की तलाश की जा रही है.

ज़िले के एसपी केएल ध्रुव के अनुसार, “बेदरे थाने में तैनात चार जवान सोमवार को कुटरु से बेदरे के लिये रवाना हुये थे. दो जवान यात्री बस में सवार थे, जबकि दो अपनी मोटरसाइकिल से रवाना हुए थे.”

उनका कहना है कि जंगल में माओवादियों ने यात्री बस को रोका और दोनों जवानों को अपने साथ ले गए. इसके बाद मोटरसाइकिल से आ रहे पुलिस जवानों का भी हथियारबंद माओवादियों ने अपहरण कर लिया.

इससे पहले शुक्रवार को भी माओवादियों ने दोरनापाल और पोलमपल्ली के बीच वंजीपास से पुलिस के एक सहायक आरक्षक माड़वी सोमा और एक ग्रामीण का अपहरण किया था.

रविवार को ग्रामीण को तो माओवादियों ने रिहा कर दिया लेकिन माड़वी सोमा का अभी तक पता नहीं चला है.

अपह्रत जवान माड़वी सोमा की रिहाई के लिये उनके परिजनों समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शनिवार को ही जंगल के अंदर गए हैं लेकिन उनकी रिहाई अभी तक संभव नहीं हो पाई है.

इधर पुलिस का कहना है कि सभी जवानों की रिहाई के लिये पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>