क्या राजीव सरकार जैसा होगा भाजपा का हाल?

भाजपा समर्थक

इमेज स्रोत, AP

    • Author, उर्मिलेश
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

जनतंत्र में जब कभी सत्ता परिवर्तन होता है और नई पार्टी बड़े बहुमत से सरकार बनाती है तो मतदाताओं को उससे ज़्यादा उम्मीदें होती हैं.

लोग नई सरकार को पिछली सरकार के अच्छे-बुरे कामों से तुलना करके आंकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ भी ऐसा ही हुआ है.

याद दिला दें, 1984 के अंत में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई राजीव गांधी की सरकार से भी लोगों ने भारी उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन महज दो साल बाद उनके ख़िलाफ़ पार्टी और बाहर सियासी बगावत सी शुरू हो गई.

मौजूदा सरकार के साथ फ़िलहाल वैसी स्थिति नहीं है और विपक्ष के पास वीपी सिंह जैसा दमदार नेता भी नहीं है.

पर तेरह महीने के अंदर सरकार की छवि अकल्पनीय ढंग से प्रभावित हुई है. शीर्ष मंत्रियों-नेताओं और भाजपा-शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्रियों पर गंभीर सवाल उठे हैं.

आख़िर भाजपा इस तरह के सियासी भंवर में क्यों फंसी?

पढ़ें विस्तार से

अमित शाह, मोदी, राजनाथ और आडवाणी

इमेज स्रोत, AP

भाजपा को राजनीतिक भंवर मे फंसाने के लिए सिर्फ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, राजस्थान की मुख्यमत्री वसुंधरा राजे या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज़िम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा.

केंद्र और राज्य के कई और ओहदेदारों पर भी आरोप लगे हैं. अभी किसी पर आरोप साबित नहीं हुए पर इन नेताओं के बारे में जन-धारणा में बदलाव साफ देखा जा सकता है.

व्यापमं की आपराधिक-व्यापकता सारे पुराने कीर्तिमान तोड़ती नज़र आती है.

यह पहली बार नहीं है कि भाजपा का कोई बड़ा नेता किसी विवादास्पद थैलीशाह (ललित मोदी) को गैर-वाजिब ढंग से मदद देता नज़र आया.

कांग्रेस की राह पर

मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER

कुछ साल पहले सुषमा स्वराज पर कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं को संरक्षण देने का आरोप लगा था.

इस तरह के आरोप विभिन्न प्रदेशों में अन्य पार्टी नेताओं पर भी लगते रहे हैं.

आपराधिक पृष्ठभूमि या अपराधियों के संरक्षण के कुछ आरोपी तो मंत्री भी बने.

घोटालों से घिरी कांग्रेस पर सबसे ज़्यादा ‘गोले’ दागने वाली भाजपा से अपेक्षा थी कि वह अलग ‘चाल-चरित्र-चेहरे’ का प्रदर्शन करेगी.

लेकिन, व्यावहारिक-राजनीति और शासकीय कामकाज के स्तर पर भाजपा ने अपने लिए कांग्रेस से अलग कोई ढांचा नहीं बनाया.

ठेके-आवंटन-नियुक्तियां और चुनावी-राजनीति में वैसा ही खर्चीला खेल जारी है.

चुनावी-राजनीति का दबाव

नरेंद्र मोदी, चुनावी रैली

इमेज स्रोत, AP

हमारे जैसे जनतंत्र की यह बड़ी सच्चाई है कि पार्टियों-नेताओं को बड़ी चुनावी कामयाबी के लिए छोटे-बड़े समझौते और तमाम गड़बड़झाले करने पड़ते हैं.

आज क़ामयाब और ताक़तवर नेता का मतलब है, ‘संसाधन’ जुटाने में कुशल नेता! अगर उसके पास जनता को रिझाने का हुनर हो तो तो सोने पर सुहागा.

देखते-देखते भाजपा के कई नेता अपने-अपने इलाक़ों और फिर राष्ट्रीय स्तर पर ताक़तवर कैसे बने?

मोदी, सुषमा, जेटली और गडकरी

इमेज स्रोत, AP

ऐसे नेताओं ने संसाधनों के मामले में पार्टी के अंदर अपने तमाम प्रतिद्वन्द्वियों को पीछे छोड़ा.

यही कारण है कि पार्टी के कई नेता विवादास्पद होने के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष पर आ गए.

अस्सी के दशक में छोटे-बड़े चंदों और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी ने बाद में ‘कॉरपोरेट-समर्थन’ के मामले में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया.

चुनाव और दलों पर शोधपरक काम करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘एडीआर’ के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं.

तल्खी

लालकृष्ण आडवाणी

इमेज स्रोत, EPA

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और अन्य विवादास्पद फ़ैसलों के चलते मोदी सरकार पर ‘कॉरपोरेट-पक्षधरता’ का भी आरोप लगा है.

केएन गोविंदाचार्य जैसे पूर्व पार्टी-रणनीतिकार इसकी व्याख्या अपने ढंग से कर रहे हैं.

कभी कभार आपत्ति दर्ज कराकर मुरली मनोहर जोशी, आडवाणी और अरुण शौरी जैसे लोग खामोशी तोड़ते रहते हैं.

<link type="page"><caption> ललित मोदी मुद्दे पर 'भाजपा में मतभेद'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150623_rk_singh_says_wrong_to_help_fugitive_dil.shtml" platform="highweb"/></link>

कैबिनेट में होते हुए उमा भारती कुछ तल्ख दिखती हैं.

शायद नेतृत्व को अंदाज नहीं था कि हाल के खुलासों से सिर्फ उनके कुछ मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों की छवि ही नहीं चौपट होगी, दाग के छींटे पूरी पार्टी पर भी पड़ेंगे.

जादू का टूटना

वसुंधरा राजे और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

‘न खाएंगे, न खाने देंगे’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उनके मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रांतीय नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार या कदाचार के गंभीर आरोपों पर सफाई नहीं आई.

<link type="page"><caption> 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' का क्या हुआ</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150622_prime_minister_and_corruption_dil.shtml" platform="highweb"/></link>

ऐसे मतदाताओं को भी उनकी चुप्पी नागवार गुजरी, जिन्होंने सिर्फ मोदी के चलते भाजपा को वोट दिया.

यह नारा ऐसे करोड़ों मतदाताओं को पसंद आया था, जो यूपीए-2 के दौरान हुए घोटालों से बहुत नाराज़ थे.

जांच पूरी होने तक आरोपों में घिरे नेताओं से इस्तीफ़े लिए गए होते तो पार्टी और सरकार की छवि पर असर नहीं पड़ता. प्रधानमंत्री का क़द और बढ़ जाता.

चुनौती संसद के मॉनसून सत्र की

संसद जाते प्रधानमंत्री और अन्य नेता

इमेज स्रोत, AP

पार्टी और सरकार के सामने अब बड़ी चुनौती है. गंभीर आरोपों-विवादों में फंसे अपने मंत्रियों-नेताओं के मामले में वह संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी बौछारों का कैसे सामना करेगी?

मई, 2014 से पहले, विपक्षी पार्टी के रूप वह जिस मापदंड पर तब की सत्ताधारी कांग्रेस को तौल रही थी, क्या सत्ता में आने के बाद स्वयं उसके लिए वे मापदंड प्रासंगिक नहीं रहे?

इस तरह के सवाल पार्टी और सरकार के नेतृत्व से लगातार किए जाते रहेंगे. देखना होगा कि वे इसका कितना भरोसेमंद जवाब दे पाते हैं.

पार्टी और सरकार के सामने गंभीर चुनौती है, मॉनसून सत्र में विपक्षी बौछारों का सामना करना. देखना होगा कि इस चुनौती से सरकार कैसे निपटती है.

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>