इसरो ने लॉन्च किए ब्रिटेन के पांच सैटेलाइट

इमेज स्रोत, NASA
इसरो ने पीएसएलवी को ब्रिटेन के पांच सैटेलाइट के साथ शुक्रवार रात 9.58 पर लॉन्च कर दिया. इसरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इन पांच सैटेलाइट का वजन 1440 किलोग्राम है. पीएसएलवी का यह 30वां मिशन है.
इस दौरान एक जैसे तीन डीएमसी-3 सैटेलाइट को प्रक्षेपित किया गया. ये सैटेलाइट पृथ्वी की निगरानी करने में सक्षम हैं.
तीन डीएमसी-3 सैटेलाइट में से हर एक का वजन 447 किलोग्राम है और इन्हें 647 किलोमीटर दूर सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा.
यह होगी ख़ासियत
यह तीनों सैटेलाइट पृथ्वी के किसी भी हिस्से की तस्वीर लेने में सक्षम होंगे.
साथ दो छोटे सैटेलाइट होंगे जिनका वजन 7 किलोग्राम होगा.
इनका काम अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटने वाले अंतरिक्ष यानों की एक नई प्रक्रिया की जांच करना होगा.
कई सफलताएं मिल चुकी हैं

इमेज स्रोत, AFP
पीएसएलवी अब तक 28 सफल रॉकेट प्रक्षेपण कर चुका है. इसका कुल वज़न 320 टन और यह ऊंचाई 44.4 मीटर या क़रीब 15 मंज़िल इमारत जितनी है.
पीएसएलवी के ज़रिए ही भारत के पहले सफल मंगल मिशन को अंजाम दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












