व्यापमं की जांच से जुड़े मेडिकल कॉलेज डीन की मौत

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA
मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच से जुड़े एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा का शव दिल्ली के उप्पल होटल में मिला है.
भोपाल से पत्रकार शुरैह नियाज़ी का कहना है कि अरुण शर्मा फ़र्ज़ी मेडिकल एडमिशन मामले की जांच कर रहे थे.
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) मध्य प्रदेश में प्री-मेडिकल, प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के साथ-साथ कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कराता है. आरोप है कि इन परीक्षाओं में कई सालों तक जमकर भ्रष्टाचार हुआ.
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस चंद्रभूषण की अध्यक्षता में एसआईटी (विशेष जांच टीम) व्यापमं घोटाले की जांच कर रही है.

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA
हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के व्यापमं से जुड़े कई लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.
'जांच होगी'
शुरैह नियाज़ी के मुताबिक अरुण शर्मा को रविवार सुबह मेडिकल काउंसिल के लिए एक अन्य मामले में मेडिकल कॉलेज की जांच करने अगरतला जाना था.
लेकिन जब उन्हें होटल के स्टाफ़ ने उठाने की कोशिश की तो उन्होंने दरवाज़ा नही खोला.

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA
दूसरी चाबी से जब दरवाज़ा खोला गया तो अरुण शर्मा का शव मिला.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेंद्र पाठक का कहना है कि पुलिस "सभी पहलुओं से" मामले की जांच कर रही है.
शर्मा जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के दूसरे डीन हैं जिनकी बीते एक साल में संदिग्ध हालत में मौत हुई है.
इसी मेडिकल कॉलेज के डीन रहे डॉक्टर डीके साकल्ले का जला हुआ शव बीते साल जुलाई में उनके घर में मिला था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












