ट्विटर पर छा गईं पापा की बेटियां

ट्विटर पर छाई है बेटियों के साथ सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

बेटी के साथ सेल्फ़ी खींच कर ट्विटर पर डालने की प्रधानमंत्री की अपील के बाद इस सोशल मीडिया पर बेटी के साथ सेल्फ़ियों की मानो बाढ़ सी आ गई है.

नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में लोगों से अपील की थी. उन्होंने यह भी कहा कि जो टैगलाइन उन्हें पसंद आएगा, उसे वे रीट्वीट करेंगे.

'सेल्फ़ीविदडॉटर'

बेटी के साथ सेल्फी

इमेज स्रोत, BBC World Service

सोमवार सुबह से #SelfieWithDaughter पर हज़ारों तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. एक समय क्रिकेट में सट्टेबाजी की वजह से विवादों में आए कलाकार विंदू दारा सिंह (@RealVinduSingh)ने ट्वीट किया है, मुझे अपनी बेटी की याद सता रही है, जो फ़िलहाल अपने ससुराल में है. उन्होंने अपनी पत्नी और छोटी बेटी की तस्वीर भी डाली है.

बेटी के साथ सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

प्रिंस बब्बर (@07princek) ने सिर्फ़ इतना लिखा है, “मेरी मां!” इसके साथ मां-बेटी की तस्वीर है. मेजर जनरल एसके सिन्हा (@SKSk785)ने ट्वीट किया, “न भूलिए और न ही दूसरों को भूलने दीजिए.”

विदेशियों ने भी किया ट्वीट

भरत कुमार (@bmjalondhara) ने लिखा है, मेरी बेटी का साथ सबको गुड मॉर्निंग! उन्होंने सेल्फ़ी भी लगाई है.

बेटी के साथ सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

कुछ ट्वीट विदेशों से भी हुए हैं. जेरिका क्रोसां (@jerrica_croson) ने ट्वीट किया, मेरी सूर्यकिरण एदेलिया लुज़!

अमरीका के उत्तरी डकोटा से एरिन बर्टल (@Mrs_NDIntl2015) ने ट्वीट किया, समर्थन और प्यार!

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>