'बेटियों के साथ सेल्फ़ी' की अनूठी पहल

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत, MANSI THAPLIYAL

इमेज कैप्शन, बीबीपुर का एक परिवार बच्ची के साथ सेल्फ़ी लेते हुए.

भारत के एक गांव में लड़कियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई.

हरियाणा सेल्फ़ी

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, यह सेल्फ़ी है दिल्ली के आमार डागर और उनकी बेटी पलक की, जिनका नाम विजेताओं में शामिल है.

प्रतियोगिता थी अपनी बच्ची के साथ सेल्फ़ी खींचिए और पुरस्कार जीतिए.

यह गांव है हरियाणा का बीरपुर और इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गांव के बड़े बुज़ुर्गों ने.

इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से क़रीब 800 आवेदन आए.

फ़ोटोग्राफ़र मानसी थपलियाल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों से मिलीं और उनसे बात की.

हरियाणा सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, हरियाणा के अमित और उनकी पत्नी रीता ने अपनी बेटी वंशिका के साथ सेल्फ़ी ली. विजेताओं में शामिल अमित बताते हैं, “मेरी बेटी पांच साल की है. मैं उसे बेहतरीन शिक्षा देना चाहता हूँ.”

बीते शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के नतीज़े घोषित किए गए और विजेताओं को एक ट्रॉफ़ी, एक सर्टिफ़िकेट और पुरस्कार में 2,100 रुपये दिए गए.

हरियाणा

इमेज स्रोत,

हरियाणा से भूप सिंह (दाएं तस्वीर में) ने अपनी बेटियों तानिया और सारा के साथ की सेल्फ़ी इस प्रतियोगिता के लिए भेजी.

हरियाणा भारत का सबसे कम लिंगानुपात वाला प्रदेश है, जहां 1,000 पुरुषों के मुक़ाबले 877 महिलाएं हैं.

जानकारों के अनुसार, इसका कारण है गैर क़ानूनी रूप से कन्या भ्रूण हत्या, कन्या शिशु हत्या, अभिभावकों द्वारा ध्यान न दिया जाना और लड़कियों से भेदभाव करना.

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत, MANSITHAPLIYAL

धर्मेंद्र (दाएं) ने अपनी पांच महीने की बेटी के साथ की तस्वीर भेजी.

वो कहते हैं, “लड़कियों से अपना प्रेम दिखाने का यह एक तरीक़ा है. वो यहां लड़कों के बराबर हैं.”

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत, MANSI THAPLIYAL

बीबीपुर के सुनील जगलान अपनी बेटी नंदिनी के साथ.

बीबीपुर की पंचायत ने फ़रमान जारी कर कह दिया है कि कन्या भ्रूणहत्या को हत्या की तरह लिया जाएगा.

यह बहुत दुर्लभ है कि यहां खाप पंचायत की मुखिया एक महिला है.

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत,

जगलान कहते हैं कि पूरे देश भर से व्हॉट्स एप पर 800 सेल्फ़ी आई थी.

वो बताते हैं, “सेल्फ़ी खींचना नया चलन है, इसलिए हमें यह आइडिया अच्छा लगा कि इसके मार्फ़त अभिभावकों को अपनी बेटियों की तस्वीर लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए."

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत,

दीपांशु, नैंसी, खुशी और प्रेरणा ने भी अपने पुलिस अंकल के साथ एक सेल्फ़ी लेकर इस प्रतियोगिता में तस्वीर भेजी थी.

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत, MANSI THAPLIYAL

ग्यारह वर्ष की तनु ने अपनी दादी शीला के साथ की एक तस्वीर प्रतियोगिता में भेजी. तनु पुलिस में जाना चाहती हैं.

हरियाणा सेल्फी विलेज

इमेज स्रोत, MANSI THAPLIYAL

बीबीपुर महिलाओं के मामले में हरियाणा का सबसे उदार गांव है.

इसके प्रवेश द्वार पर लिखा है, ‘महिलाओं का गाँव.’

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>