एनआईए ने नगा उग्रवादी समूह के सदस्य को पकड़ा

मणिपुर

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में सेना के जवानों की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नगा उग्रवादी समूह एनएससीएन (के) एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि 4 जून को मणिपुर में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमले करने की साज़िश में इस व्यक्ति की अहम भूमिका थी. हमले में सेना के 18 जवान मारे गए थे.

एनआईए का दावा है कि अबी अनल एनएससीएन (के) का क्षेत्रीय कमांडर है जिसने हमले के बाद खुद को एक अन्य मामले में पुलिस के हवाले कर दिया था.

अभियुक्त को एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे सात जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>