धौलपुर पैलेस वसुंधरा के बेटे का: भाजपा

वसुंधरा राजे

इमेज स्रोत, Rehana Khan BB

कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि धौलपुर पैलेस दुष्यंत सिंह की निजी संपत्ति है.

दुष्यंत सिंह राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ये पैलेस सरकारी संपत्ति है.

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता में कहा, "धौलपुर पैलेस दुष्यंत सिंह का है. भारत सरकार के दस्तावेज़ दुष्यंत के मालिकाना हक़ को साबित करते हैं. दस्तावेज़ बताते हैं कि भारत सरकार ने पैलेस को शाही परिवार को सौंप दिया था."

सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस वार्ता में कुछ दस्तावेज़ दिखाते हुए कहा कि धौलपुर पैलेस सरकारी संपत्ति है जिसे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने निजी संपत्ति बनाया है.

आरोप

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

अशोक परनामी ने कहा कि हेमंत सिंह ने धौलपुर पैलेस का मालिकाना हक़ अपने बेटे दुष्यंत के नाम किया था और अदालती दस्तावेज़ भी यही साबित करते हैं.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आईपीएल में वित्तीय गड़बड़ी के अभियुक्त ललित मोदी की मदद करने का आरोप है.

कांग्रेस ने ललित मोदी पर दुष्यंत सिंह को आर्थिक लाभ पहुँचाने का भी आरोप लगाया है.

साल 2010 में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय की जाँच शुरू होने के बाद से ललित मोदी लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं.

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी ललित मोदी को ब्रिटेन में ट्रैवलिंग डॉक्यूमेंट दिलाने में मदद का आरोप है. भाजपा ने इसे 'मानवीय आधार' पर की गई मदद बताया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>