वसुंधरा राजे इस्तीफ़ा दें: सचिन पायलट

इमेज स्रोत, PIB

ललित मोदी मुद्दे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफ़े की मांग पर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है.

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने राजे के इस्तीफ़े की मांग पर अड़ते हुए फिर से कहा कि कांग्रेस बुधवार को 11 बजे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने खुलकर कहा कि मोदी मामले में संदेह के घेरे में आए अपने दोनों (वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज) मंत्रियों की मदद कर अपनी राजनीतिक हैसियत से हाथ धो रहे हैं.

सचिन ने बताया, "कल हम लोग पुरज़ोर तरीके से इस्तीफ़े की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन करेंगे."

भाजपा ने ललित मोदी मसले पर वसुंधरा का खुलकर बचाव किया है.

इमेज स्रोत, PIB

इस पर पायलट ने कहा, "कोई भी केंद्रीय मंत्री आकर क्लीन चिट देकर जाता है. इसका कोई मतलब नहीं है. ऐसा करके वे राजनीतिक रुप से एक दूसरे को बचाने का काम कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "भाजपा अपनों को बचाने का काम कर रही है. यहीं पर भाजपा का दोहरा चेहरा सामने आ गया है."

सचिन कहते हैं, "केंद्र की भाजपा सरकार की दोहरी नीति उजागर हो गई है. वो अपने लोगों को क्लीन चिट दे रही है. और वहीं जब विरोधी की सरकार होती है तो हर छोटे बड़े मुद्दे पर उन्हें घेरा जाता है."

इमेज स्रोत, PTI

विदेश मंत्री पहले से ही ललित मोदी को ट्रैवेल डाक्यूमेंट दिलाने में मदद करने के आरोपों में घिरी हुई हैं.

मौजूदा विवाद लंदन में ललित मोदी के क़ानूनी मामले देखने वाली लॉ कंपनी के एक दस्तावेज़ में वसुंधरा का नाम आने के बाद शुरू हुआ.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>