नमो ने दी रागा को जन्मदिन की बधाई

इमेज स्रोत, AFP
यूं तो नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी आम तौर पर एक दूसरे पर ज़ुबानी वार करते रहते हैं लेकिन राहुल के जन्मदिन पर दोनों की बातचीत हुई, भले ही बातचीत ट्विटर पर हुई.
नरेंद्र मोदी ने राहुल को उनके 45वें जन्मदिन पर ट्विटर पर बधाई दी.
मोदी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."

इमेज स्रोत, AFP
जवाब में राहुल ने भी मोदी को ट्विटर पर ही शुक्रिया कहा.
राहुल के दफ़्तर के ट्विटर हैंडल @officeofrg ने ट्वीट किया, "शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया @narendramodi."
राहुल को उनके जन्मदिन पर दूसरे नेताओँ ने भी बधाई दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








