'माँ के मंत्रालय के ख़िलाफ़ बेटी वकील'

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सुषमा स्वराज का विदेश मंत्रालय जब ललित मोदी के ख़िलाफ़ केस लड़ रहा था तो स्वराज की बेटी ललित मोदी को अदालत में बचा रही थीं.
बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीव सुरजेवाला ने कहा, "ललित मोदी का पासपोर्ट जब्त करने के मामले में सुषमा स्वराज का मंत्रालय हाई कोर्ट में केस लड़ रहा था और उनकी बेटी ललित मोदी की वकील थीं."
कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर 'क़ानून से भागे हुए' ललित मोदी की मदद का आरोप लगाया.
सुरजेवाला ने कहा ''सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे, दोनों सार्वजनिक पद के दुरुपयोग की दोषी हैं. दोनों आईपीसी की भिन्न भिन्न धाराओं की तहत प्राथमिक रूप से दोषी हैं. इन मामलों में सात साल तक की सज़ा हो सकती है."
इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "सरकार बताए कि हाई कोर्ट से मोदी को मिली राहत के ख़िलाफ़ अपील विदेश मंत्रालय न करने का फ़ैसला किसने लिया."
हेराफेरी का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के मंगलवार को दिए उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें जेटली ने कहा था कि हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील न करने का निर्णय संंबंधित मंत्रालय का था.
भारत का प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद ललित मोदी ब्रिटेन से भारत से नहीं लौटे हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी के ब्रिटेन प्रवास में मदद का आरोप है.
चिदंबरम ने मीडिया से कहा कि ललित मोदी पर मनी लांड्रिंग और फ़ेमा के तहत मामले दर्ज किए गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













