बिहार चुनाव को लेकर भाजपा में द्वंद्व

sushil modi

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए

बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी ने पार्टी के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के उस बयान खंडन किया है जिसमें बिहार विधान सभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने की बात कही गई थी.

बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता में सुशील मोदी ने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो हर चुनाव भाजपा उनके नेतृत्व में लड़ेगी. वे पार्टी के शीर्ष नेता हैं. लेकिन अनंत कुमार ने कभी ऐसा नहीं कहा कि बिहार चुनाव का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे."

अनंत कुमार बिहार चुनाव के प्रभारी हैं. बिहार में आधा दर्जन से अधिक नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल माने जाते हैं.

उम्मीदवार का दबाव

narendra sushil modi

इमेज स्रोत, AP

बिहार चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस गठबंधन के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने के बाद भाजपा पर अपना उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बढ़ गया है.

बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस बारे में सुशील मोदी ने कहा, ‘‘उम्मीदवार होगा नहीं होगा, कब होगा, कौन होगा; यह हम समय आने पर तय करेंगे.’’

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>