बिहारः 'भाजपा के पक्ष में हैं 6 फ़ैक्टर'

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
सोमवार को जदयू, राजद और कांग्रेस ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की.
नीतीश कुमार इस गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
नीतीश के नाम की घोषणा के बाद राजद नेता लालू यादव ने कहा, "ये गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए बना है."
इस गठबंधन के राजनीतिक परिणामों पर बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से बात की वरिष्ठ पत्रकार उत्तम सेनगुप्ता ने.
पढ़ें बातचीत के चुनिंदा अंश

इमेज स्रोत, RJD
नीतीश कुमार को गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में घोषणा करना क्या ये लालू यादव की मजबूरी थी?
लालू यादव की ये मजबूरी तो रही ही है. वो ख़ुद इस दौड़ में नहीं थे, न ही उनके परिवार का कोई सदस्य ऐसा था जिसे वो इस रूप में पेश कर पाते.
लेकिन उनकी पार्टी में कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनमें मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है. उनमें से किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता था.
इन्हीं नेताओं ने कहा था कि चुनाव से पहले किसी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं करना है. इसी की वजह से विवाद या भ्रम की स्थिति बनी.

इमेज स्रोत, PTI
लालू जी भी जानते हैं कि अगर वो अकेले चुनाव लड़ते तो उनके लिए अच्छी स्थिति नहीं होती. जैसा कि लोग कह रहे हैं ये आत्मघाती क़दम होता, ऐसा होता तो लालू राजनीति में हाशिए पर चले जाते.
बिहार में आरपार की लड़ाई हो रही है. ये गठबंधन नीतीश, लालू और कांग्रेस सबकी मजबूरी है. मुलायम सिंह यादव बिहार में ज़्यादा मायने रखते नहीं हैं.
भाजपा के लिए भी ये कांटे की लड़ाई है. अगर ये गठबंधन नहीं होता तो भाजपा को थोड़ी आसानी होती लेकिन अब कड़ा मुक़ाबला होगा.

इमेज स्रोत, manish shandilya
नीतीश कुमार और लालू यादव धुर विरोधी रहे हैं, ऐसे में विधान सभा चुनाव में दोनों पार्टियों के ज़मीनी कार्यकर्ताओं के लिए क्या कोई मुश्किल होगी?
कई बार ऐसा होता है कि नेता एक हो जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता एक नहीं होते. पार्टियाँ मिल जाती हैं लेकिन समर्थक नहीं मिलते. ये इस बार भी होगा.
दिक्कत ये है कि जिस साँप और बिच्छू के बारे में भाजपा शिकायत कर रही है, उसी साँप और बिच्छू के साथ वो भी आठ साल तक रहे.
2005 से 2013 तक भाजपा भी नीतीश कु्मार की तारीफ़ करती रही. वो कहते थे कि भारत में दो ही मुख्यमंत्री हैं एक नरेंद्र मोदी और दूसरे नीतीश कुमार. आज उसी नीतीश की आलोचना वो कर रहे हैं.
सच तो ये है कि दुर्भाग्यवश बिहार में नेतृत्व की कमी है. इन दो-तीन नेताओं के अलावा कोई दिख नहीं रहा है.

इमेज स्रोत, PTI
ख़ुद भाजपा में सुशील मोदी की छवि साफ सुथरी है. उनके चाहने वाले भी हैं. लेकिन विडंबना ये है कि ख़ुद उनकी पार्टी में उनकी कोई पूछ नहीं है.
उनकी पार्टी में दो-तीन ऐसे नेता होंगे जो चाहते होंगे कि वो बिहार के मुख्यमंत्री बने.
भाजपा के बिहार से जो सात केंद्रीय मंत्री हैं उनमें भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बिहार वापस आना चाहते हैं.
इसलिए भाजपा हो या जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन हो, दोनों के सामने नेतृत्व का संकट है. दोनों के लिए ये भी संकट है कि 240 सीटें के लिए प्रत्याशी कैसे चुने जाएँगे.
नीतीश और लालू को सीट बंटवारे में ज़्यादा मुश्किल का सामना करना होगा. दोनों बराबर सीटें चाहेंगे. ऐसे में ये एक बड़ा मसला बनेगा.

इमेज स्रोत, REUTERS
भाजपा के लिए ये गठबंधन कितनी मुश्किल पैदा कर सकता है?
मैं समझता हूँ बिहार में छह फ़ैक्टर भाजपा के पक्ष में हैं.
भाजपा के पक्ष में पहला सबसे बड़ा फ़ैक्टर है, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता.
दूसरा फ़ैक्टर है, केंद्र में भाजपा की सरकार होना. ऐसे में वो कहेगी कि विकास के लिए बिहार में भी भाजपा सरकार की जरूरत है.
तीसरा फ़ैक्टर है, भाजपा का सांगठनिक ढांचा, जो बाक़ी सभी पार्टियों से मजबूत स्थिति में है.
चौथा फ़ैक्टर है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो बिहार के कई इलाक़ों में काफ़ी मजबूत है, वो चुनाव में भाजपा के पक्ष में काम करेगा.
पांचवां फै़क्टर है, आर्थिक संसाधन के मामले में भी भाजपा दूसरी पार्टियों से काफ़ी आगे रहेगी.

इमेज स्रोत, PIB
छठवाँ फ़ैक्टर है, भाजपा के साथ रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, नंदकिशोर यादव जैसे पिछड़े और दलित नेता या पार्टियां भी हैं. जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता.
भाजपा को भी इसका अंदाजा रहा होगा कि ये गठबंधन होगा. दोनों चाहे कितनी भी बयानबाज़ी करें लेकिन दोनों को कहीं न कहीं पता था कि ये गठबंधन होने वाला था.
नीतीश कुमार, लालू यादव और सुशील मोदी सभी के लिए ये निर्णायक लड़ाई है. इस चुनाव की जीत-हार से इन सबके राजनीतिक भविष्य की दिशा तय होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













