कश्मीर: बंदूकधारियों ने की एक और हत्या

इमेज स्रोत, AP
- Author, हाज़िक क़ादरी
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर के सोपोर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी मेराजदिन भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मेराजदिन पूर्व अलगाववादी थे और अब उन्होंने सोपोर में पोल्ट्री की दूकान खोल रखी थी.
उत्तरी कश्मीर में इस हफ्ते हत्या की ये तीसरी घटना है.
पहली घटना शुक्रवार को हुई जब उत्तरी कश्मीर के बोमई सोपोर में अज्ञात बंदूकधारियों ने खुर्शीद अहमद भट्ट नाम के दूकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
पिछले हफ्ते हुर्रियत कान्फ़्रेंस के समर्थक शेख अल्ताफ़ उर्रहमान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
हुर्रियत कान्फ़्रेंस के समर्थक ख़ुर्शीद की हत्या के विरोध में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हड़ताल जारी है.
मेराज पर कई गोलियां दागीं

इमेज स्रोत, EPA
सोपोर के बादामशाह इलाके में रविवार की सुबह हुई इस घटना में मेराज पर कई गोलियां दागी गईं.
उत्तरी कश्मीर के डीआई गरीब दास ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “मेराजदीन पर उस वक्त हमला हुआ जब वे सुबह अपनी दूकान खोल रहे थे."
पुलिस के अनुसार उन्हें कई गोलियां लगी. सोपोर के उप जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














