योग दिवसः अनिवार्य नहीं है सूर्य नमस्कार

योग

इमेज स्रोत, AP

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि जिन्हें सूर्य नमस्कार से आपत्ति है वो या तो समुद्र में जाकर डूब जाएं या फिर अंधेरी कोठरी को ठिकाना बना लें.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा है कि वो इससे सहमत नहीं हैं.

दरअसल आदित्यनाथ का बयान मीडिया में उस अपुष्ट खबर के बाद आया जिसमे कहा गया कि भारत के मुसलमान 21 जून को पहले 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर आयोजित किए जाने वाले सार्वजनिक योग कार्यक्रम में योग और ख़ास तौर से सूर्य नमस्कार के ख़िलाफ़ हैं.

अनिवार्य नहीं सूर्य नमस्कार

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, www.yogiadityanath.in

इमेज कैप्शन, बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सूर्य नमस्कार ना करने वालों से डूब मरने के लिए कहा है.

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने बीबीसी से कहा है कि 21 जून को योग या सूर्य नमस्कार को अनिवार्य करने की बातें ग़लत हैं.

दिल्ली में 21 जून की सुबह को केंद्रीय सरकार सार्वजनिक सभा में योग प्रोग्राम आयोजित करेगी जिसमे 35 हज़ार लोग भाग लेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे

इसके अलावा दिल्ली के साथ-साथ उसी समय देश के हर राज्य और हर शहर में इसी तरह का योग व्यायाम का समारोह होगा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि युद्ध से प्रभावित यमन के अलावा दुनिया के हर देश में इसी तरह के समारोह का आयोजन होगा.

उनके अनुसार इसका उद्देश्य "भारत को दुनिया का सब से बड़ा सॉफ्ट पावर" बनाना है.

योग

इमेज स्रोत, Getty

योग को धर्म ना से जोड़ें

मीडिया में ख़बरें आ रही थीं कि भारतीय मुसलमान इस बात पर आपत्ति जाता रहे हैं कि योग और सूर्य नमस्कार को अनिवार्य बनाया जा रहा है लेकिन सुषमा स्वराज ने कहा कि योग समारोह में लोग अपनी मर्ज़ी से शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस बनाने के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने स्पांसर किया था जिनमें 47 अरब और मुस्लिम देश शामिल थे.

उनका कहना था कि योग को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने बीबीसी को बताया कि स्कूलों में योग लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

उन्होंने कहा इसके लिए एक टास्क फ़ोर्स का गठन हुआ है जो इस सिलसिले में अपनी एक रिपोर्ट पेश करेगा जिस पर सरकार ग़ौर करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>