मुलायम को 'संघर्ष का परिवारवाद' पड़ा भारी

मुलायम सिंह यादव, लालू यादव, नरेंद्र मोदी, रामगोपाल यादव

इमेज स्रोत, Vivek Dubey

इमेज कैप्शन, (बाएँ से दाएँ) लालू यादव, नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव.
    • Author, अनिल यादव
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पार्टी और सरकार पर पूरा नियंत्रण और राजनीति के सारे रिमोट बटन अपने हाथ में रखने के लिए मुलायम सिंह यादव ने जिस परिवारवाद को जतन से पोसा था वही अब उनके लिए भारी पड़ने लगा है.

परिवार के जो सदस्य कभी डमी थे अब महत्वाकांक्षी राजनेताओं में बदल चुके हैं और उन्होंने मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने से रोक दिया है.

राज्यसभा में पार्टी नेता रामगोपाल यादव के खुले और परिवार के कई सदस्यों के गुपचुप विरोध के बाद अब यह तय हो गया है कि जनता परिवार में समाजवादी पार्टी का विलय नहीं होगा.

विलय की घोषणा

इमेज स्रोत, PTI

सांप्रदायिक ताकतों और एक साल सरकार चला चुके नरेंद्र मोदी की बढ़त को रोकने के लिए बीते 15 अप्रैल को मुलायम को नेता मानते हुए राजद, जद (यू) और देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडी (एस) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आपस में विलय की घोषणा की थी.

नयी पार्टी का नाम, झंडा और कार्यक्रम तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी जिसके रामगोपाल भी सदस्य थे. लेकिन रामगोपाल ने कहा कि विलय समाजवादी पार्टी के डेथ वारंट पर दस्तखत करने जैसा होगा.

पिछड़ी किसान जातियों और मुसलमानों के एक हिस्से पर प्रभाव रखने वाली इन पार्टियों के नेताओं ने मुलायम को मोदी के प्रतिपक्ष की धुरी के रूप चुन लिया था लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को लगता है कि यूपी में पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ उनकी पहचान भी गुम हो जाएगी.

सबसे बड़ा कुनबा

इमेज स्रोत, PTI

फिलहाल संसद में मुलायम का कुनबा सबसे बड़ा है जिसमें तीन पीढ़ियां शामिल हैं. इसमें उनके पोते तेज प्रताप, भतीजे धर्मेंद्र और अक्षय, बहू डिंपल, भाई रामगोपाल और मुलायम सिंह यादव खुद हैं.

यूपी में सबसे अधिक विभागों के मंत्री शिवपाल यादव समेत परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्य पार्टी और सरकार में निर्णायक पदों पर हैं.

बेटे अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने के बाद मुलायम सिंह यादव ज्यादा समय दिल्ली में देने लगे थे ताकि राष्ट्रीय राजनीति में दखल दे सकें लेकिन पार्टी में परिवार के सदस्यों के नेतृत्व वाले गुटों की खींचतान के कारण उनके लिए फैसले लेना पहले की तरह आसान नहीं रह गया है.

मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक की बहू कई मौकों पर अपनी ही सरकार की खिंचाई कर चुकी हैं.

पार्टी में यह चर्चा आम है कि मुलायम के नहीं रहने के बाद इन गुटों में संतुलन बनाए रखने वाला कोई नहीं होगा जिसका नतीजा बंटवारे के रूप में सामने आएगा.

वंशवाद का विरोध

जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी

इमेज स्रोत, AFP

नेहरू-इंदिरा के वंशवाद का विरोध करने वाली समाजवादी पार्टी में एक खानदान का दबदबा होना आसान नहीं था.

इस परिवारवाद को सैद्धांतिक जामा छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र ने संघर्ष का परिवारवाद कह कर पहनाया था.

यानि मुलायम पहले परिवार के सदस्यों को संघर्ष में उतारते हैं फिर पद देते हैं.

जीवन के आखिरी दिनों में जनेश्वर मिश्र ने मुलायम के लिए ब्राह्मण वोटरों को रिझाने की भी कोशिश की.

इसके लिए बाकायदा समाजवादी ब्राह्मण सभा नाम का एक फ्रंटल संगठन बनाया गया था.

परिवारवाद का विरोध

अमर सिंह

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह.

पार्टी में परिवारवाद पर उंगली उठाने वालों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.

अमर सिंह जो मुलायम के बहुत खास हुआ करते थे, उन्हें रामगोपाल से विवाद के बाद ही पार्टी से निकाला गया था.

अब मुलायम उन्हें फिर वापस लेना चाहते हैं लेकिन परिवार आड़े आ रहा है.

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है, "सपा के खिलाफ परिवारवाद का प्रचार झूठ है, यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>