बिहारः राजद, जदयू गठबंधन कर लड़ेंगे चुनाव

इमेज स्रोत,
बिहार में लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रवादी जनता दल और नीतीश कुमार का जनता दल यूनाएटेड, एक साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की मध्यस्थता से हुई बैठक के बाद सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने इसका ऐलान किया.
यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए एक समिति बनाई गई है जिसमें दोनों दलों के तीन-तीन सदस्य हैं. हालांकि उन्होंने सदस्यों के नाम बताने से इनकार कर दिया.
सपा नेता ने यह भी कहा कि नेता का चयन चुनाव के नतीजे आने के बाद किया जाएगा.
मतभेद
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर में हुई बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सपा महासचिव रामगोपाल यादव और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव मौजूद थे.
लेकिन एक बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत बैठक से पहले नीतीश ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाक़ात में क्या बात हुई इसके बारे में कुछ बताया नहीं गया.
कुछ महीने पहले मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में जनता परिवार का विलय किए जाने का ऐलान किया गया था.
लेकिन इसके बाद राजद और जदयू के बीच मतभेद की ख़बरें आती रहीं.
कुछ दिन पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत कह दिया था, नीतीश पटे तो ठीक, नहीं तो भी ठीक.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












