'प्रधानमंत्री चुना है जी, साहिर लुधियानवी नहीं'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने किसी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' करते हैं.

इससे पहले वह सात बार इस कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने काला धन, नशा विरोध, किसान और नेपाल में भूकंप जैसे कई विषयों पर अपने विचार साझा किए हैं.

उनके इस कार्यक्रम के बारे में बीबीसी ने बात की समाज में हो रही विभिन्न घटनाओं पर बेबाक़ राय रखने वाले सुहैल सेठ से.

क्या कहते हैं सुहैल सेठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से लोग अब तंग आ चुके हैं.

मन की बात

इमेज स्रोत, MANJUL

हमारे देश में अगर वैसे भी कोई सिर्फ़ बातें करे तो हम कहते हैं कि ये बातूनी है.

अगर उन्हें 'मन की बात' कहनी है तो लोगों से कहें कि मैंने आपसे पिछले एक साल में ये-ये बातें कहीं थी और उनमें से ये-ये पूरी हो गई हैं.

तभी लोग कहेंगे कि 'मन की बात' सिर्फ़ एक चर्चा का विषय नहीं है बल्कि वास्तव में देश में बदलाव हो रहा है. नहीं तो लोग 'मन की बात' सुन सुन कर उकता गए होंगे.

घर वापसी करिए पर बात

गिरिराज सिंह

इमेज स्रोत, pti

अमरीका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन भी लोगों से इसी तरह बात किया करते थे लेकिन उस ज़माने में द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था और अमरीका इसमें शामिल था.

भारत में जब हम विकास की चर्चा करते हैं तो केवल 'मन की बात' से बात बनती नहीं है.

इस कार्यक्रम में उन लोगों की चर्चा होने चाहिए जो लोग 'घर वापसी' की बात करते हैं. ओवेसी और गिरिराज सिंह जैसे लोगों पर बात होनी चाहिए.

तभी इसकी कोई अहमियत होगी नहीं तो इसका कोई मतलब नहीं है.

बात में होना चाहिए दम

मन की बात

इमेज स्रोत, EPA

इसमें कोई शक नहीं है कि मोदी बेहद शानदार वक्ता हैं. उनकी बोलने की शैली और लोगों को जोड़ने का अंदाज लाजवाब है.

लेकिन उनकी बातों में कुछ ठोस नहीं है. हमने प्रधानमंत्री चुना है साहिर लुधियानवी नहीं... प्रधानमंत्री की बात में दम होना चाहिए.

और उन बातों से स्पष्ट होना चाहिए कि विकास हो रहा है.

(सुहैल सेठ की बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>