मांझी के लिए दरवाज़े खुले: अमित शाह

अमित शाह और मोदी

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली में हुए विधानसभा की रणनीति में असफल रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनके लिए हर चुनाव लिटमस टेस्ट है.

बिहार के आगामी चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ़ बिहार का चुनाव नहीं हर राज्य का चुनाव उनके लिए टेस्ट है.

उन्होंने कहा, "मेरा भरोसा है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी." उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन के दायरे में विस्तार से भी इनकार नहीं किया.

जीतनराम मांझी जैसे नेताओं के भाजपा से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं और बिहार के चुनाव के मद्देनज़र बातचीत भी जारी है.

पाकिस्तान के मुद्दे पर

पाकिस्तान के साथ कभी नरम कभी गरम रवैया अपनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा 'ब्लो हॉट-ब्लो कोल्ड' रहना पाकिस्तान पर निर्भर रहता है.

सरकार की विदेश नीतियों पर की गई पहल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने संकट की घड़ी में पड़ोसी देश नेपाल की मदद की.

भाजपा रैली पटना

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI

सरकार के एक साल पूरा होने पर शाह जोर-शोर से अपनी उपलब्धियां गिनाती नज़र आई.

काला धन

इमेज स्रोत, Getty

काले धन के मामले पर अमित शाह का कहना था कि विदेश में पूंजी रखने वाले खातेदारों के नाम सार्वजनिक करना अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन होगा और भविष्य में फिर सूचनाएं नहीं मिल पाएंगी.

भ्रष्टाचार के मुद्धे पर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>