'मैं तो भारतीय होने पर कभी शर्मिंदा नहीं हुआ'

पी चिदंबरम

इमेज स्रोत, PTI

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि वह भारतीय होने पर कभी शर्मिंदा नहीं हुए.

हाल ही में चीन और दक्षिण कोरिया के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनके सत्ता में आने से पहले लोग खुद के भारतीय होने पर शर्मिंदा महसूस करते थे.

चिदंबरम नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में पिछले एक साल में मोदी सरकार की आर्थिक मोर्चे पर कथि नाकामियों को गिना रहे थे.

चिदंबरम ने कहा, “मैं पिछले साल (26 मई 2014) से बहुत पहले पैदा हुआ था और मैंने भारतीय होने पर कभी शर्मिंदा महसूस नहीं किया.”

‘मंहगाई पर झूठ’

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Other

उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि दुनियाभर में कच्चे तेल और कमोडिटी के दाम गिरने से नवंबर 2013 के बाद से महंगाई में गिरावट का दौर शुरू हो चुका था.

उन्होंने कहा, “हक़ीकत ये है कि दाल और सब्जियों के दाम बढ़े हैं और मोदी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.”

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “मैं तमिलनाडु का उदाहरण देता हूँ. साढ़े सात करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में 85 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं.”

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार प्रचार अभियानों में व्यस्त है और यूपीए की योजनाओं को ही नाम बदलकर इन्हें आगे बढ़ा रही है.

चिदंबरम ने कहा, “हमें ख़ुशी है कि ये सरकार हमारी नीतियों पर ही आगे बढ़ रही है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>