बिहार चुनाव सितंबर-अक्तूबर में: चुनाव आयोग

इमेज स्रोत, PTI
बिहार विधानसभा के चुनाव सितंबर-अक्तूबर में होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से यह जानकारी दी है.
पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग चुनाव खर्च पर लगाम कसने के लिए नई व्यवस्था लागू करेगा.
चुनाव आयोग के हवाले से बताया गया है कि चुनाव के समय गुंडागर्दी रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की जाएगी.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं.
जनता परिवार

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने भारी जीत दर्ज की थी. लेकिन जनता दल (यू) के भाजपा से अलग होने और जनता परिवार के साथ आने की चर्चा से अब मुक़ाबला दिलचस्प हो गया है.
हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि 'बिहार चुनाव से पहले जनता परिवार के दलों का विलय मुमकिन नहीं है'.

इमेज स्रोत, manish shandilya
सीटों को लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड के बीच सियासत तेज हो गई है.
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका दल जदयू से बड़ा है और उसे प्रत्येक विधानसभा सीट पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
वहीं नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजद अपनी इच्छा से सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












