शेयर बाज़ार लुढ़का, सेंसेक्स 27000 के नीचे

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार को ख़ासी गिरावट आई और मुंबई शेयर बाज़ार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 630 अंक गिरकर 27,000 से नीचे पहुँच गया.
सेंसेक्स दो प्रतिशत गिरकर 26,877.48 पर बंद हुआ जबकि निफ़्टी 198 अंक गिरकर 8126 पर बंद हुआ.

इमेज स्रोत, Reuters
जहाँ एक ओर वैश्विक बाज़ार में कमज़ोरी रही, वहीं भारतीय संसद में सरकार को भूमि बिल को संयुक्त संसदीय समिति को भेजना पड़ा. दूसरी ओर जीएसटी बिल के भी राज्यसभा की सिलेक्ट समिति को भेजा गया.
बाज़ार के जानकारों का मानना है कि विदेशी निवेशकों के लिए ये दोनों की कदम और इन दोनों विषयों पर हो रहा विलंभ हतोत्साहित करने वाला था.
जानकारों का मानना है कि इस गिरावट से निवेशकों का कुल दो लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.
रुपये की कीमत में आई गिरावट भी बाज़ार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








