सेंसेक्स में उम्मीदों का उछाल

इमेज स्रोत, AFP
मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करना जा रही है और बढ़िया बजट की उम्मीद में भारतीय शेयर बाज़ारों में शुक्रवार को तेज़ी दिखाई दी.
शनिवार को मोदी सरकार की तरफ़ से संसद में देश का सालाना बजट पेश किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
हाल ही में आए आर्थिक सर्वे के चलते बाज़ार को उम्मीद बंधी है कि इस साल बजट में सुधारों की ओर ख़ास ध्यान होगा. बता दें कि इस रिपोर्ट में बड़े सुधारों की बात की गई है.
माना जा रहा है कि रिपोर्ट के चलते स्टॉक मार्केट में उछाल आया है.
शाम के 3.30 तक निफ़्टी 8844.60 तक और शाम के 3.48 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज उछलकर 29220.12 तक पहुंच चुका था.

इमेज स्रोत, AP
इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों के शेयरों ने अधिक बढ़त दर्ज की है.
उम्मीद है कि यह आर्थिक सर्वे रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली के सालाना बजट का आधार होगा.
इस रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2015 में सरकार सकल घरेलू उत्पाद में 4.1 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे को बनाए रख सुधारों का रुख कर सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












