पप्पू यादव की आरजेडी से छु्ट्टी

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी ने बीबीसी से फोन पर इस बात की पुष्टि की है. राजद ने आज दोपहर करीब एक बजे यह फैसला किया.
रामदेव भंडारी ने बताया कि उन्हें दल विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण पप्पू यादव को पार्टी से निकाला गया है.
साथ ही रामदेव भंडारी ने यह भी बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाना भी पप्पू के निष्कासन का एक कारण रहा.
नोटिस

इमेज स्रोत, PTI
राजद ने 18 अप्रैल को पप्पू यादव को नोटिस दिया था. नोटिस में उनसे 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के बारे में सफाई मांगी गई थी.
जानकारी के मुताबिक तीन मई को पप्पू यादव ने इसका जवाब दिया. इस जवाब की समीक्षा की गई जिसमें लालू यादव भी शामिल थे.
रामदेव ने बताया कि अपने जवाब में पप्पू यादव ने एक बार फिर अपनी तारीफ करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी पर कई आरोप लगाए. इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाले जाने का अंतिम फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि मधेपुरा से लोकसभा सदस्य पप्पू यादव हाल के दिनों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लालू के राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा पेश करते रहे हैं.
साथ ही वे जनता परिवार के विलय के आलोचक और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के मुखर समर्थक के रुप में सामने आए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












