मेक इन इंडियाः कितनी हक़ीक़त, कितना फ़साना

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी भारत के शायद पहले प्रधानमंत्री हैं जो एक बेहतरीन सेल्समैन हैं.

वो इन दिनों, देश के भीतर या बाहर जहाँ भी जाते हैं, कहते हैं, “आइए, भारत में बनाइए और पूरी दुनिया में बेचिए. मेक इन इंडिया.”

प्रधानमंत्री मोदी के इस विशेष अभियान का मक़सद भारत को चीन की तरह मैन्युफ़ैक्चरिंग हब बनाना है.

<link type="page"><caption> 'मेक इन इंडिया' से चीन की होड़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/11/141124_china_paper_india_nr.shtml" platform="highweb"/></link>

लाल फ़ीताशाही और भ्रष्टाचार की वजह से भारत दुनिया भर में निवेश करने वालों के लिए पसंदीदा देशों की सूची में काफ़ी नीचे है.

मोदी के अभियान की वजह से इतना तो ज़रूर हुआ है कि देसी-विदेशी कारोबारियों की दिलचस्पी 'मेक इन इंडिया' में पैदा हुई है . वे जानना चाहते हैं कि नई कोशिश के तहत सचमुच कुछ करने की गुंजाइश कितनी है.

निवेशकों को 'फील गुड'

मेक इन इंडिया, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

भारत के उद्योगपतियों और कारोबारियों के प्रमुख संगठन फिक्की के प्रमुख दीदार सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री के शब्द निवेशकों के कान में मिसरी घोल रहे हैं.

दीदार के मुताबिक़, “भारत में घरेलू बाज़ार में माँग है, देश में लोकतंत्र है और काम करने लायक़ बहुत बड़ी युवा आबादी है.”

विदेशी निवेश और विकास दर में लगातार गिरावट के दौर में विकास और बेहतर शासन के वादे के साथ मोदी भारी बहुमत से सत्ता में आए हैं.

और 'मेक इन इंडिया' के अलावा वो बड़े ज़ोर-शोर से '<link type="page"><caption> डिज़िटल इंडिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/141020_digital_india_future_rns.shtml" platform="highweb"/></link>' और 'स्किल्ड इंडिया' की बात कर रहे हैं. आगे चलकर ये तीनों अभियान एक दूसरे से जुड़कर चलेंगे.

'मेक इन इंडिया' का काम आगे बढ़ाने के लिए 25 ऐसे क्षेत्र चुने गए हैं, जिनमें बेहतर प्रदर्शन की संभावना है.

इनमें ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और फ़ार्मा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

आशंकाएँ और चुनौतियाँ

लोग सबसे पहले तो यही समझना चाहते हैं कि 'मेक इन इंडिया' में प्रचार और विज्ञापन कितना है, और असली काम कितना होगा?

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन खुलकर सरकार को अगाह कर चुके हैं कि सिर्फ़ मैन्युफ़ैक्चरिंग पर ध्यान देने से बात नहीं बनेगी.

<link type="page"><caption> 'मेक इन इंडिया' के आगे 5 चुनौतियां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140925_make_in_india_campaign_tb.shtml" platform="highweb"/></link>

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
इमेज कैप्शन, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन.

उनका मानना है कि 'मेक इन इंडिया' की निर्भरता निर्यात पर होगी, जबकि दुनिया भर में माँग में कमी की वजह से निर्यात घटा है.

अर्थशास्त्री मिहिर शर्मा कहते हैं कि 'मेक इन इंडिया' की सबसे बड़ी चुनौती कुशल कामगारों की कमी है.

उनका मानना है कि भारत में इंस्पेक्टर राज ख़त्म नहीं हुआ है और यह निवेशकों को चिंतित करता है.

भूमि अधिग्रहण की चुनौती

औद्योगिक विकास के लिए ज़मीन चाहिए और भारत में ज़मीन का अधिग्रहण एक बड़ा मुद्दा है जिसका विरोध किसान और आदिवासी पुरज़ोर तरीक़े से कर रहे हैं.

इस समस्या का हल निकालना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

'मेक इन इंडिया' के कर्ताधर्ता अमिताभ कंठ कहते हैं कि सरकार लाल फ़ीताशाही को ख़त्म करने और निवेशकों को सिंगल विंडो क्लियरेंस देने की दिशा में लगातार काम कर रही है, 'डिज़िटल इंडिया' और 'स्किल्ड इंडिया' की वजह से मौजूदा समस्याएँ दूर हो सकेंगी.

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की नज़र इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर है, जिसमें संभावनाएँ और चुनौतियाँ दोनों एक जैसी बड़ी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>