'गजेंद्र ना गरीब थे ना कर्ज़दार'

गजेंद्र सिंह, राजस्थान के मृत किसान

इमेज स्रोत, Surendra Jain Paras

इमेज कैप्शन, गजेंद्र सिंह के नाम का पोस्टर.
    • Author, आभा शर्मा
    • पदनाम, दौसा से, बीबीसी हिंदी के लिए

भरा-पूरा परिवार, सुखी गृहस्थी, संयुक्त परिवार की 35 बीघा से ज्यादा पुश्तैनी कृषि भूमि में बना हुआ फ़ार्म हाउस. नांगल झामरवाडा, राजस्थान के गजेंद्र सिंह की छवि उन ग़रीब किसानों से कहीं मेल नहीं खाती जो क़र्ज़ और बेहद ग़रीबी से मजबूर हो ख़ुदकुशी करते हैं.

पर हक़ीक़त तो यही है कि हज़ारों लोगों की भीड़ के सामने दिल्ली में उनकी जान गई. और यह खुशहाल दिखने वाला परिवार ग़म में डूब गया. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला गजेंद्र सिंह का बड़ा बेटा धीरेन्द्र परीक्षा देने नहीं जा सका.

माँ-बाप ग़मज़दा हैं और पत्नी सकते में. बेटी मेघा दुःख और रोष को दबाये गुमसुम है और दूसरी कक्षा में पड़ने वाले राघवेन्द्र को अभी तक यह समझ नहीं आया है कि उन दोनों भाइयों का सिर क्यों मूंड दिया गया है.

अंतिम संस्कार

गजेंद्र सिंह का दाह संस्कार.

इमेज स्रोत, Surendra Jain Paras

इमेज कैप्शन, गजेंद्र सिंह का दाह संस्कार.

दौसा जिले के इस गाँव ने गाड़ियों की इतनी रेलमपेल, मीडिया का जमावड़ा और अधिकारियों की मौजूदगी शायद पहले कभी नहीं देखी जितनी गुरुवार को दिखी जब 42 वर्षीय गजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

गजेंद्र के चचिया ससुर भागीरथ सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और प्रशासन की विशेष कमी रही कि 78 मिनट तक भाषण चलते रहे पर उसे आत्महत्या करने से नहीं रोका गया.

कथित सुसाइड नोट को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा उन्होंने कहा, “यह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का “मनगढ़ंत” काम है और परिवार में कोई वाद-विवाद नहीं है.”

मीडिया से शिकायत

गजेंद्र सिंह का पैतृक घर.

इमेज स्रोत, Surendra Jain Paras

इमेज कैप्शन, गजेंद्र सिंह का पैतृक घर.

गजेंद्र की व्यथित बुआ को भी मीडिया से शिकायत थी कि “सब फ़ोटो लेते रहे पर क्या कोई उसे बचा नहीं सकता था.” दाह संस्कार के पहले भी मीडिया की उमड़ी भीड़ और अफ़रा तफ़री से ग़मजदा माहौल कुछ तनावग्रस्त हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राज्य सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी आदि भी संवेदना के लिए नांगल झामरवाडा पहुंचे.

स्थानीय निवासी सुरजन सिंह ने बताया कि गजेंद्र अपने गाँव में काफ़ी लोकप्रिय थे और गाँव की समस्याओं को हल करवाने के लिए तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक बात पहुंचाने को तैयार रहते थे.

गाँव के एक विद्यार्थी लोकेन्द्र ने बताया, “ एक बार गाँव में ट्रांसफ़ार्मर की समस्या को लेकर गाँव वाले परेशान थे. तो गजेंद्र साथ हो लिए और प्रशासन के सामने अड़ गए, अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई और काम पूरा होने पर ही हिले.”

नारे लिखने का शगल

गजेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य और बीच में उनके पिता बन्ने सिंह.

इमेज स्रोत, Abha Sharma

इमेज कैप्शन, गजेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य और बीच में उनके पिता बन्ने सिंह.

गजेंद्र को इन वजहों से बड़ों की डांट भी खानी पड़ती थी. गजेंद्र के छोटे भाई के मित्र रविकांत बताते हैं, “वे मनमौजी थे और उनके पिता अनुशासनप्रिय. गजेंद्र सामाजिक कार्यकर्ता की तरह ख़ुद को देखते थे. नारे लिखना उनका शगल था. जैसे घर के अहाते में एक दरवाज़े पर लिखा था, 'ग़ुनाह करने से पहले अंजाम सोच ले.'”

एक अन्य ग्रामीण ने गजेंद्र के बारे में कहा, “वे आम आदमी की आवाज़ बुलंद करना चाहते थे. उनका किसी एक पार्टी से विशेष संबंध नहीं था.”

वैसे कुछ वर्ष पहले गजेंद्र ने समाजवादी पार्टी से विधान सभा टिकट की मांग की थी और साइकिल पर घूम घूमकर पार्टी का प्रचार भी किया था.

उनके चाचा गोपाल सिंह जो नांगल झामरवाडा के सरपंच भी हैं ने बीबीसी को बताया, “ उनके क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओले से 60 प्रतिशत से ज्यादा ख़राबी हुई है और गिरदावरी सही नहीं हुई है.”

फ़सल की ख़राबी

गजेंद्र सिंह के चाचा गोपाल सिंह.

इमेज स्रोत, Abha Sharma

इमेज कैप्शन, गजेंद्र सिंह के चाचा गोपाल सिंह.

गोपाल सिंह ने कहा, “ गजेंद्र कुछ अरसे से इसको लेकर काफ़ी व्यथित था. कहता था कि बर्बाद हो गए. हालांकि मैं बहुत हिम्मत बंधाता था कि हम फिर से मेहनत करेंगे.”

हालांकि गाँव के पटवारी दिनेश सैनी ने कहा, “इस इलाके में 24 प्रतिशत ही ख़राबी की रिपोर्ट है. उन्हीं किसानों को मुआवजा मिल सकता है जिनके खेत में 33 प्रतिशत तक नुकसान हुआ हो.”

साफ़ा बाँधने की कला के बल पर गजेंद्र का बड़े राजनेताओं से लेकर संपन्न घरानों से संपर्क था.

बिल क्लिंटन, अटल बिहारी वाजपेई और भैरोंसिंह शेखावत सहित कई हस्तियों के लिए उन्होंने साफ़ा बाँधा था.

यह भी एक इत्तेफ़ाक ही था कि बुधवार की किसान रैली में अमूमन मफ़लर और टोपी पहनने वाले अरविन्द केजरीवाल ने भी साफा पहना था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>