किसान की मौत पर केजरीवाल की खिंचाई

इमेज स्रोत, BBC World Service
आम आदमी पार्टी की किसान रैली में एक शख़्ख के ख़ुदकुशी करने की घटना पर ट्विटर पर ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ज़्यादातर लोगों ने इस वारदात पर राजनीतिक दलों की खिंचाई की है और किसानों पर राजनीति न करने की गुजारिश की है.
किसानों का हमदर्द?

इमेज स्रोत, pti
<link type="page"><caption> जाएद हमीद</caption><url href="@SirZaidHamid " platform="highweb"/></link> ने ट्वीट किया कि 'यह रैली सिर्फ़ इसलिए की गई थी कि आम आदमी पार्टी अपने आप को किसानों का हमदर्द साबित कर सके.'
<link type="page"><caption> कृषएमयूएफ़सी</caption><url href="@NotThatKrish " platform="highweb"/></link> याद दिलाते हैं कि 'एक आदमी ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया तो सारे लोग जमा हो गए, पर एक व्यक्ति ने ख़ुदकुशी कर ली तो आम आदमी पार्टी के किसी कार्यकर्ता की नज़र तक नहीं गई.'
<link type="page"><caption> प्रीति गांधी</caption><url href="@MrsGandhi" platform="highweb"/></link> लिखती हैं, "ईश्वर सब देख रहा है. वह अरविंद केजरीवाल को इसकी सज़ा ज़रूर देगा."
<link type="page"><caption> गायत्री रेड्डी</caption><url href="@Gayatritwit" platform="highweb"/></link> कहती हैं, "अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए. वे राजनेता हैं या माफिया गुंडा?"
सियासी फ़ायदा?

इमेज स्रोत, Thinkstock
पर इस मामले पर कुछ लोग आम आदमी पार्टी का बचाव करते भी दिखते हैं. <link type="page"><caption> हिमांशु मौर्य</caption><url href=" @himsjukebox " platform="highweb"/></link> कहते हैं कि तमाम राजनीतिक दल इस आत्महत्या का राजनीतिक फ़ायदा उठाने में लग गए हैं.
<link type="page"><caption> नीरज</caption><url href="@niraj_abhishek" platform="highweb"/></link> कहते हैं, "आम आदमी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने उस शख़्स को पड़े से उतारा, पुलिस तो बस देखती रही."
<link type="page"><caption> राहुल व्यास</caption><url href="@vyasrahul " platform="highweb"/></link> पूछते हैं, "जिस इंसान के पिता ने फ़सल ख़राब होने की वजह से घर से निकाल दिया, उसे रैली तक आने के लिए पैसे किसने दिए?"
राजनीतिक नाटक?

इमेज स्रोत, EPA
<link type="page"><caption> ओल्ड मंक</caption><url href=" @sumanmitra4" platform="highweb"/></link> याद करते हैं, जब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद बनने से इंकार कर दिया था, इसी तरह एक आदमी ने पेड़ से लटक कर मरने की कोशिश की थी.
कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी के किसान विरोधी विधेयक की वजह से ही सारा विवाद खड़ा हुआ है.
कुछ दूसरे लोग यह अपील कर रहे थे कि कम से कम अब इस मुद्दे पर राजनीति बंद कर दी जानी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













