'काम हो गया अब नहीं बनेंगे मुसलमान'

वाल्मीकि परिवार

इमेज स्रोत, Atul Chandra

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

रामपुर में वाल्मीकि का 10 दिनों से चला आ रहा आंदोलन ख़त्म हो गया है.

यहां रहने वाले 80 वाल्मीकि परिवार छह अप्रैल से अपने घरों को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे थे.

STY38291216'हमें नहीं पता कैसे बनते हैं मुसलमान''हमें नहीं पता कैसे बनते हैं मुसलमान'रामपुर में 80 वाल्मीकि परिवारों ने मुसलमान बनने का किया था ऐलान. 2015-04-15T18:02:17+05:302015-04-15T19:24:23+05:302015-04-15T19:24:23+05:302015-04-15T19:24:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2

रामपुर ज़िला प्रशासन ने वाल्मीकियों को उनके घरों से बेदखल करने और उनके घरों को गिराने के अादेश को वापस ले लिया.

साथ ही 80 नामज़द और अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ लिखे गए मुक़दमे भी वापस ले लिए गए हैं.

STY3824318980 दलित परिवार घर बचाने मुसलमान बनेंगे!80 दलित परिवार घर बचाने मुसलमान बनेंगे!बात उत्तर प्रदेश के रामपुर की है. 2015-04-12T19:26:55+05:302015-04-13T14:10:36+05:302015-04-13T14:10:36+05:302015-04-13T14:22:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2

एक आंदोलनकारी कुमार एकलव्य ने मांगे स्वीकार किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब आंदोलन ख़त्म हो गया है.

इस्लाम धर्म स्वीकार करने की बात पर एकलव्य ने कहा कि "हम वाल्मीकि ही थे और वाल्मीकि ही रहेंगे."

मामला

वाल्मीकियों का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA

प्रशासन ने रामपुर में तोपखाने के निकट स्थित गांधी मॉल तक जाने के लिए सड़क चौड़ी करने के लिए इन मकानों को गिराने का आदेश किया था.

जबकि, इनमे रहने वाले वाल्मीकियों का कहना था कि वे पिछले 60 सालों से इन घरों में रह रहे हैं और यहां की ज़मीन खुद नगर पालिका ने उन्हें आबंटित की थी.

STY38219017पंडितों की 'अलग बस्ती', फ़ायदे और नुकसानपंडितों की 'अलग बस्ती', फ़ायदे और नुकसानकश्मीर में पंडितों की अलग बस्ती सरकार के लिए तो सुविधाजनक है लेकिन?2015-04-10T19:17:27+05:302015-04-11T11:01:46+05:302015-04-11T11:02:42+05:302015-04-11T11:22:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2

आज़म ख़ान

उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री माने जाने वाले मोहम्मद आज़म खान का ये चुनावी क्षेत्र है.

अपने रिहायशी मकानों को "माननीय मंत्री जी के आक्रोश" से बचाने के लिए वाल्मीकियों ने 14 अप्रैल को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनने की घोषणा की थी.

उन्हें उम्मीद थी कि उनके मुसलमान बनने के बाद शायद आज़म खान "का दिल पसीज जाए".

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)