'सोनिया गांधी कांग्रेस के लिए फ़ेविकोल हैं'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधुकर उपाध्याय
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
सम्राट अशोक की विश्वप्रसिद्ध लाट में चार शेर हैं. चार दिशाओं में देखते. वही भारत का राजचिह्न है, जो ठीक भी है.
दिक्क़त ये है कि बाहर से देखने में किसी दिशा से केवल तीन शेर दिखाई पड़ते हैं. चौथा रहता तब भी है, पर नज़र नहीं आता.
सत्ता प्रतिष्ठान के संचालन का शायद इससे अच्छा प्रतीक दुनिया में कहीं नहीं है.
इसमें ताक़त और गरिमा के साथ यह स्वीकारोक्ति है कि सत्ता के चार स्तंभों में एक ऐसा होगा जो दिखेगा नहीं, लेकिन परदे के पीछे से काम करेगा. उसकी भूमिका कम महत्वपूर्ण नहीं होगी.
सारी हिकमतें इसी चौथे अदृश्य शेर के पास होंगी. वह गोपनीय ढंग से अपने काम को अंजाम देगा.
लोगों के बीच भरोसा बनाना और उसे क़ायम रखना एक पूरे और दो आधा दिखने वाले शेरों के ज़िम्मे होगा.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, Getty
सत्ता और राजनीतिक पार्टियां सिद्धांतों के साथ-साथ रणनीतिक कौशल से चलती हैं. उन्हें सफलता तब मिलती है जब दोनों के बीच सामंजस्य हो.
इतिहास गवाह है कि सत्ता जैसी भी हो, राजशाही, तानाशाही से लेकर लोकतंत्र तक, भरोसे और हिक़मत में तालमेल की कमी उनके गिरावट का कारण बनी है.
कांग्रेस पार्टी के लिए भरोसे का संकट सन 2009 की चुनावी क़ामयाबी के साथ ही दिखने लगा था.
दोनों के बीच फ़ासला आने वाले वर्षों में बढ़ा. उसे पाटने की हर कोशिश न सिर्फ़ नाकाम रही, बल्कि उसने दरार और गहरी कर दी.
सवाल यह है कि ऐसा क्यों हुआ और इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है?
बिखराव

राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि इसके लिए किसी एक को ज़िम्मेदार मानना ठीक नहीं है, लेकिन दोष-पाप पार्टी के मुखिया के रूप में सोनिया गांधी के सिर से हटाया नहीं जा सकता.
तर्क यह है कि अगर 1998 में पार्टी को संगठित करने से लेकर 2014 तक की सता का श्रेय उनका है तो नाक़ामयाबी भी उस खाते में ही जानी चाहिए.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "पार्टी की इस हालत की ज़िम्मेदारी किसी और पर डालना घायल तिलचट्टे की ग़लत टांग पकड़ना और उसका इलाज करना है. राहुल गांधी को तो अभी पूरा मौक़ा ही नहीं मिला है."
एक अन्य नेता का कहना था, "सोनिया गांधी कांग्रेस के लिए फ़ेविकोल हैं. हार-जीत से ऊपर हैं. उन्हें पद पर बने रहना चाहिए, क्योंकि उनके हटने से पूरा ढाँचा बिखर सकता है."
फुसफुसाहट के तौर पर ही सही, पार्टी में एक वर्ग मानता है कि नेतृत्व की ‘संरक्षणवादी वृत्ति’ ने पार्टी और राहुल गांधी दोनों का अहित किया है. प्रयोगधर्मिता की कमी से कांग्रेस को नुक़सान हुआ.
संभावनाओं की पहचान

इमेज स्रोत, AP
संभावनाओं की पहचान कर उनको तराशना या मिटा देना सत्ता-संगठन के संचालन में चौथे शेर का काम है. उसका सर्वथा अभाव, ख़ासकर पिछले पांच-छह वर्ष में साफ़ दिखाई पड़ा.
पार्टी ने न अनुकूल संभावनाएं तराशीं, न प्रतिकूल संभावनाओं को ख़त्म किया. ये दोनों काम इंदिरा गांधी ने बख़ूबी अंजाम दिए.
दस जनपथ के नज़रिए से देखा जाए तो मुख्य रूप से चार ऐसे तथ्य हैं, जो सोनिया गांधी अच्छी तरह जानती-समझती हैं. उन पर यक़ीन रखती हैं.
पहला यह कि कांग्रेस के पास दस जनपथ का कोई विकल्प नहीं है, दूसरा कि पार्टी में सन साठ-सत्तर के दशक जैसा मज़बूत सिंडिकेट नहीं है.
तीसरा कि पार्टी में विरोध के सारे अंदरूनी स्वर मुक्त नहीं हैं. तमाम प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां पूर्वनिर्धारित हैं.
और इसी के साथ यह भाव भी है कि नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस का अतीत रहा है और वही इसका भविष्य भी है. इसके बाहर कांग्रेस की कल्पना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.
सैद्धांतिक लड़ाई

इमेज स्रोत, EPA
निश्चित रूप से सोनिया गांधी इसी ‘गौरवशाली विरासत’ की रक्षा करते हुए सैद्धांतिक लड़ाई लड़ रही हैं. पार्टी का एक बड़ा तबका ख़ुद को इस ‘विरासत’ से काटने में असमर्थ पाता है.
इतिहास पर सोनिया गांधी की गहरी पकड़ है और उन्हें यक़ीनन याद होगा कि 1929-30 में रावी नदी के किनारे मोतीलाल नेहरू ने जवाहरलाल को पार्टी की कमान सौंपी थी.
पार्टी की कमान पिता से पुत्र को जाने की यह पहली घटना थी, जिसमें एक भूमिका चौथे शेर की भी थी.

इमेज स्रोत, Getty
इस कदम ने हिंदुस्तान की राजनीति और कांग्रेस की दिशा बदल दी. ‘पूर्ण स्वराज’ का आह्वान वहीं हुआ.
लेकिन यह बात 85 साल पहले की है. ताज़ा संदर्भ में सवाल केवल इतना है कि सोनिया की दुविधा के बावजूद, क्या वही हिक़मत एक बार फिर काम आएगी?
इस समय तो कोई चौथा शेर भी कांग्रेस पार्टी में नहीं है.
(ये लेखक के निजी विचार हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












