गिरिराज चूड़ी पहनें, बिंदी ,सिंदूर लगाएँ: लालू

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि मैं संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति पर प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करूंगी.
वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गिरिराज सिंह के बारे में कहा है, "उन्हें चूड़ियां पहन, बिंदी और सिंदूर लगाना चाहिए और उनके चेहरे पर कालिख पोत देना चाहिए."
सोशल मीडिया पर लालू के बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
ट्विटर यूज़र सोना ने @sona2905 से ट्वीट किया है, "मिस्टर लालू प्रसाद, चूड़ी और बिंदी मेरे कमजोर होने की निशानी नहीं है इसलिए अच्छा होगा कि आप अब माफी मांगे."
गिरिराज सिंह ने कहा था, "अगर राजीव जी किसी नाइजीरियन लेडी से बियाह किए होते, गोरी चमड़ी ना होता, तो क्या कांग्रेस पार्टी उनका नेतृत्व स्वीकारती."

इमेज स्रोत, PTI
इससे पहले लालू यादव ने इसे गंदी बात और डर्टी पॉलिटिक्स कहा था.
हालांकि बाद में गिरिराज सिंह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, "अगर मेरे बयान से राहुल जी या सोनिया जी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफ़ी मांगता हूं."
भारतीय जनता पार्टी उनके बयान से किनारा कर चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













