बिहारः बीजेपी का चुनावी अभियान शुरु

अमित शाह और सुशील मोदी

इमेज स्रोत, SHALENDRA KUMAR

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए

बिहार में नंबर वन पार्टी बनने की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी की आज पटना में रैली हो रही है.

इस रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.

अंबेडकर जयंती के अवसर पर गांधी मैदान में होने वाले इस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मार्फ़त पार्टी प्रदेश में 15 प्रतिशत दलित वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी.

इसी साल नवंबर में प्रदेश विधानसभा को चुनाव होने हैं और संभावना है कि लालू-नीतीश-मुलायम की मजबूत तिकड़ी इनके सामने होगी.

भाजपा ने इस सम्मेलन को ‘विराट कार्यकर्ता समागम’ नाम दिया गया है.

नीतीश की चुटकी

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दावा किया है कि डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

वहीं सम्मेलन की तैयारियों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी ली है.

उन्होंने सोमार को कहा कि भाजपा की ओर से दो लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है, लेकिन व्यवस्था 25 हजार लोगों के लिए ही गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>