भारत ने 232 विदेशियों को यमन से निकाला

इमेज स्रोत, AFP
भारत ने संघर्ष प्रभावित यमन से अपने नागरिकों के अलावा 26 देशों के 232 नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला है.
इनमें अमरीका, ब्रिटेन, फ़्रांस और स्वीडन के भी नागरिक हैं.
ये जानकारी दी है भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने. भारत ने क़रीब-क़रीब सारे पड़ोसी देशों के नागरिकों को यमन से निकाला है. जबकि पाकिस्तान ने भारत के 11 नागरिकों को यमन से निकाला है.
मंगलवार को सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, "भारत ने यमन से 26 देशों के 232 नागरिकों को निकाला है. कोशिशें जारी हैं." उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान ने जिन 11 भारतीय नागरिकों को यमन से सुरक्षित निकाला था, भारत अब अपने विशेष विमान से उन्हें वापस स्वदेश लाएगा.
जिबूती है केंद्र

इमेज स्रोत, EPA
भारत ने अभी तक अपने 3500 नागरिकों को यमन से निकाला है.
सैयद अकबरुद्दीन ने ये भी जानकारी दी है कि भारत सना से बुधवार को अपना अभियान ख़त्म करेगा. उन्होंने जानकारी दी है कि जो लोग सना से निकलना चाहते हैं, वे बुधवार तक सुविधा पा सकते हैं.
भारत ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिबूती को अपना केंद्र बनाया है. लोगों को अदन, सना. अल होदियादा और अल मुलाला से जहाजों से लाया जाता है और फिर एयर इंडिया के विमान और भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से निकाला जाता है.
जिबूती बंदरगाह शहर है और यहाँ आईएनएस मुंबई, आईएनएस सुमित्रा और आईएनएस तरकश काम में लगे हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












