आप के बारे में बोलना नहीं चाहते केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP PTI
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की बैठक में शामिल होने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) में चल रही उठापटक पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं अपनी पार्टी के मामले पर फ़िलहाल कुछ नहीं बोलूँगा."
जब पत्रकारों ने आप पर सवाल पूछना जारी रखा, तो केजरीवाल ने कहा- आपका चैनल इन मुद्दों पर बात करके टीआरपी हासिल करता है, आप इसे जारी रखिए. मेरे पास और भी मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देना है.
आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को लेकर पिछले कई दिनों से मतभेद चल रहा है.
उम्मीद
दोनों नेताओं को राजनीतिक मामलों की समिति और कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
जिसके बाद से दोनों गुटों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
लेकिन केजरीवाल ने अपने संबोधन में दिल्ली को ही केंद्र में रखा और कहा कि वे चाहते हैं कि पाँच सालों में वे दिल्ली को दुनिया के पाँच शीर्ष शहरों में शामिल कर दें. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे ये हासिल करेंगे.
उन्होंने दिल्ली में निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा करने के अलावा दिल्ली में पानी और कचरे की समस्या के बारे में भी चर्चा की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












