सीरिया: 'फ़लस्तीनी कैंप पर आईएस का कब्ज़ा'

इमेज स्रोत,

फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में स्थित यार्मूक शरणार्थी शिविर पर हमला कर इसके काफ़ी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिय है

संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि यार्मूक शरणार्थी शिविर में 18,000 फलस्तीनी शरणार्थी मौजूद हैं. यहाँ लड़ाकों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष चल रहा है

आईएस लड़ाकों ने पूर्वी सीरिया के बड़े हिस्से और उत्तरी और पश्चिमी इराक़ पर अपना कब्ज़ा कर लिया है.

सीरिया के गृहयुद्ध के पहले यार्मूक शरणार्थी शिविर में 150,000 शरणार्थी रहते थे.

तिकरित में प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले महीने आईएस के कब्ज़े से इराक़ के तिकरित शहर को फिर से कब़्जा करने के बाद प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी यहां बुधवार को पहुंचे.

सरकारी मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएस से तिकरित को छुड़ाना एक बड़ी उपलब्धि है.

तिकरित पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृह इलाक़ा है. इस पर कब्ज़े की कार्रवाई को आईएस के ख़िलाफ़ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

पिछले सप्ताह यहाँ अमरीका के नेतृ्त्व में गठबंधन सेना ने भी हवाई हमले शुरू कर दिए थे.

सेना का कहना है कि अब लड़ाई का अगला मोर्चा मोसुल शहर है, जहां से आईएस को खदेड़ना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>