दीपिका के 'च्वॉयस' के बाद 'मर्दों की मर्ज़ी'

'माई च्वॉयस' का पुरुष संस्करण

इमेज स्रोत, YOUTUBE

दीपिका पादुकोण के इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो ‘माई च्वॉयस’ के बाद एक अन्य वीडियो ‘माई च्वॉयस-मेल वर्ज़न’ चर्चा में है. यह वीडियो फ़ैशन पत्रिका वोग द्वारा प्रोड्यूस किए गए दीपिका के वीडियो की पैरोडी है.

इसे तैयार किया है ब्रैट हाउस ने. इस वीडियो में कई पुरुष आते हैं और अपनी पसंद के मुताबिक़ फ़ैसले लेने की आज़ादी की वक़ालत करते हैं.

वे कहते हैं, “यह मेरा बदन है और इसलिए इससे जुड़े फ़ैसले भी मेरे हैं. मैं रोज़ाना जिम जाऊं या तोंद रखूं मेरी मर्ज़ी, मेरा पड़ोसी इंजीनियर है पर मैं नहीं, तो क्या हुआ? आख़िर मेरी गाड़ी कितनी बड़ी है, यही तो महत्वपूर्ण है!.”

मेरी मर्ज़ी

'माई च्वॉयस' का पुरुष संस्करण

इमेज स्रोत, YOUTUBE

इस वीडियो में कहा गया है, “मैं प्रेमिकाएं बदलता रहूं या शाश्वत प्रेम करूं, मेरी मर्ज़ी. मेरा घर, मेरी गाड़ी बदलती रहेगी, पर तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम हमेशा रहेगा. मैं देर रात घर लौटूं या सुबह, क्या फ़र्क पड़ता है?"

वीडियो में कहा या है, "मैं किसी के साथ यौन संबंध रखूं और किसी के साथ शादी करूं या नहीं करूं, मेरी मर्ज़ी. मैं विवाह पूर्व और विवाहेतर यौन संबंध रखूं, मेरी मर्ज़ी. वीडियो में ठीक उसी समय दिखाया जाता है कि एक महिला किसी पुरुष का गिरेबान पकड़कर लड़ रही है और उस पर विश्वासघात करने का आरोप लगाती है.”

व्याभिचार का समर्थन नहीं

'माई च्वॉयस' का पुरुष संस्करण

इमेज स्रोत, YOUTUBE

वीडियो के अंत में लिखा हुआ आता है, "औरतों और मर्दों का सम्मान करें, हम विश्वासघात या व्याभिचार का समर्थन नहीं करते हैं".

ट्विटर पर लोगों ने अलग अलग ढंग से प्रतिक्रियाए जताई हैं. #MyChoice नाम से ट्विटर पर ट्रंड पर चल रहा है.

रवराज का मानना है कि यह दीपिका के वीडियो का माक़ूल जवाब है तो राज सिंह लोगों से दीपिका की फ़िल्में नहीं देखने को कहते हैं.

आदित्य कहते हैं कि वे अब कभी भी दीपिका की फ़िल्म नहीं देखेंगे, भले वह नंबर एक ही क्यों न हों.

अंकित सराफ़ कहते हैं कि वे व्याभिचार का समर्थन नहीं करते हैं. वे सवाल भी उठाते हैं कि विवाहेतर यौन संबंध ही बनाने हों तो शादी की ज़रूरत ही क्या है?

'माक़ूल जवाब'

दीपिका पादुकोण, फ़िल्म अभिनेत्री

इमेज स्रोत, Getty

<link type="page"><caption> हेलो टीवी</caption><url href="@HelloTVOfficial " platform="highweb"/></link> ने इसे दीपिका को जवाब माना है तो <link type="page"><caption> वजयेता </caption><url href="‏@SacredInsanity" platform="highweb"/></link>कहती हैं, "इसे कहते हैं स्टेटमेंट".

<link type="page"><caption> गौरव प्रधान</caption><url href="@DrGPradhan " platform="highweb"/></link><bold> वोग इंडिया</bold> पर वेश्यावृत्ति और व्याभिचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. <link type="page"><caption> दीपिका भारद्वाज</caption><url href="‏@DeepikaBhardwaj " platform="highweb"/></link> कहती हैं कि जल्द ही पता चल जाएगा कि कितने लोग पुरुष संस्करण देखते हैं. <link type="page"><caption> कोलोसस</caption><url href="@mmohita " platform="highweb"/></link> कहती हैं कि पुरुष संस्करण मौलिक नहीं है, हालांकि यह अच्छा ज़रूर है.

वहीं इन तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच दीपिका को मिल रहा समर्थन जारी है.

एक ट्विटर यूज़र <link type="page"><caption> एस-एम-एस</caption><url href="@BookLuster" platform="highweb"/></link> का मानना है कि दीपिका के एक वीडियो पर मर्दों ने रोना-धोना शुरू कर दिया है.

दीपिका को समर्थन

दीपिका पादुकोण का 'माई च्वॉयस'

इमेज स्रोत, HOMI ADAJANIA

<link type="page"><caption> द आर्टिस्ट</caption><url href="@prash_prince" platform="highweb"/></link> के मुताबिकट, पुरुष संस्करण निहायत ही जल्दबाज़ी का काम है. डेली ओ की ओर से सवाल उठाया गया है कि क्या यह उचित है?

<link type="page"><caption> अनिमेष जोशी</caption><url href="@animeshth " platform="highweb"/></link> 'माई च्वॉयस' पुरुष संस्करण की तुलना गोविंदा पर फ़िल्माए गए गीत 'मैं चाहे ये करूं, मैं चाहूं वो करूं, मेरी मर्ज़ी' से करते हैं.

श्वेता परांदे कहती हैं, "तो अब पुरुष कहने लगे हैं कि वे व्याभिचार का समर्थन नहीं करते!"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>