'आप के 49 दिन में अभी सात दिन बाक़ी'

इमेज स्रोत, AFP PTI
आम आदमी पार्टी (आप) का कोहराम सोशल मीडिया तक पहुंच गया है. ट्विटर पर लोग आप नेता योगेन्द्र यादव, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण के हीट पार्टी में चल रहे घमासान पर चर्चा कर रहे हैं.
शुक्रवार की रात को अरविंद केजरीवाल के कथित ऑडियो टेप के आने के बाद से #AAPKaSting ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी की <link type="page"><caption> राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/03/150328_yogendra_yadav_md?ocid=socialflow_facebook" platform="highweb"/></link> कापसहेड़ा में हो रही बैठक के कारण ट्विटर पर शनिवार सुबह से और #WarInAAP भी ट्रेंड कर रहा है.

इमेज स्रोत, AP
आम आदमी पार्टी ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों भारी बहुमत से में जीत हासिल की थी.
कुछ चुनिंदा ट्वीट.
सुनील कुमार सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि 'आप' पार्टी के भीतर चल रही खींचतान ने बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी सीरियल को मात दे दी है. टीवी सीरियल की टीआरपी गिरने का कारण पार्टी में चल रही नौटंकी है.

इमेज स्रोत, Twitter
सुमित सौरभ कहते हैं कि 'आप' इस घमासान से उबर कर आए और मुफ़्त वाई-फाई का वादा पूरा करे.
इनका कहना है "प्रिय 'आप', मुफ़्त मनोरंजन के लिए शुक्रिया पर अब हमें मुफ़्त वाई-फाई दे दें, ताकि हम यह मनोरंजन अपने फ़ोन पर भी पा सकें."
तेजिंदर पाल एस बग्गा ने गाड़ी पर लगाने वाले स्टिकर का चित्र ट्विटर पर पोस्ट कर कहा है कि उनके पास यह स्टीकर अभी भी हैं. इन स्टिकर पर लिखा है "मुझे दोष ना दें, मैंने 'आप' के लिए वोट नहीं दिया था."

इमेज स्रोत, Twitter
संदीप पारखी साफ़-साफ पूछते हैं "क्या इसीलिए दिल्ली ने आपको वोट दिया था."
किरण कुमार ने केजरीवाल सरकार के दिनों का हिसाब कर रखा है. वे ट्विटर पर लिखते हैं, "मैंने अभी-अभी गिनती की.... केजरीवाल सरकार की दूसरी पारी के 42 दिन पूरे हो चुके हैं. जादुई आंकड़े 49 तक पहुंचने में अभी सात दिन और बाक़ी हैं."

इमेज स्रोत, Twiter
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिसम्बर 2013 में दिल्ली में सरकार बनाई थी जो 49 दिन चली. 2015 में बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनी. पार्टी के नेताओं ने 14 फरवरी को रामलीला मैदान में <link type="page"><caption> पद और गोपनीयता की शपथ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/02/150214_kejriwal_oath_dp" platform="highweb"/></link> ली.
अवंतिका वर्मा लिखती हैं कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोबाइल फ़ोन ले जाना मना है वह पूछती हैं. "क्या यही वह पारदर्शिता है जिसका आम आदमी पार्टी सदा समर्थन करती आई है."

इमेज स्रोत, Twitter
राशिद कप्पन लिखते हैं, "दिल्ली का निवासी होना महादण्ड पाने के समान है."
ग्रेट गुजराती नाम से ट्विटर हैंडल ने एडमिरल रामदास के राष्ट्रीय परिषद में हिस्सा ना लेनवे दिए जाने पर चुटकी ली है. ये लिखते हैं, "एडमिरल रामदास का पत्ता कट. उन्हें आज की मीटिंग में आने के लिए मना किया गया क्योंकि उनका लोकायुक्त पद का कार्यकाल समाप्त हो गया है."

इमेज स्रोत, Twitter
विवेक श्रीवास्तव पूछते हैं, "कल आप का मैच कितने बजे से है और कौन से चैनल पे आ रहा है?"
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश शाखा नाम के ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में लिखा गया है "जिस तरह Congress मे कोई गाँधी परिवार के खिलाफ नही बोल सकता उसी तरह AAP मे अरविन्द के खिलाफ कोई नही बोल सकता... "

इमेज स्रोत, Twitter
कांग्रेस के अजय माकन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर ताना कसते हुए लिखा है, "मुख्यमंत्री केजरीवाल- कहीं भी भ्रष्टाचार हो रहा हो तो मोबाइल पर रिकार्ड करें... और पर आप की ही राष्ट्रीय परिषद में फ़ोन ले जाना मना है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












