बांग्लादेश में भगदड़, 10 हिंदुओं की मौत

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास नारायणगंज ज़िले में शुक्रवार की सुबह अष्टमी स्नान के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 10 हिंदुओं की मौत हो गई.

पुलिस निरीक्षक नासिर अहमद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.

उन्होंने बताया कि भगदड़ की वजह साफ़ नहीं है, लेकिन इस कार्यक्रम में सामान्य से ज़्यादा श्रद्धालु जुटे थे.

अष्टमी स्नान के दौरान हादसा

बांग्लादेश में हिंदुओं के बड़े त्योहारों में से एक अष्टमी स्नान के दौरान ये हादसा हुआ.

इमेज स्रोत, AP

ढाका से 20 किलोमीटर दूर लंगलबंद में ब्रह्मपुत्र नदी में स्नान के लिए बांग्लादेश और आस-पास के देशों से हर साल लगभग 10 लाख लोग स्नान के लिए यहाँ जुटते हैं.

अहमद ने कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी मोहम्मद जकारिया ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में मरने वालों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं और सभी की उम्र 50 साल से अधिक थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>