सतना: मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AP
मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में चित्रकूट में स्थित कामतानाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं.
इलाक़े के आईजी पवन श्रीवास्तव ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है.
मरने वालों में कई महिलाएं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस घटना में 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए और घायलों को 50-50 हज़ार रूपयों का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
सोमवती अमावस्या
स्थानीय पत्रकार शूरे नियाज़ी के अनुसार सोमवती अमावस्या के मौक़े पर मंगलवार की सुबह हजा़रों श्रृद्धालू मंदिर में मौजूद थे.
के अनुसार सुबह छह बजे के आस-पास मंदिर के मुख्य द्वार के पास अचानक भगदड़ मच गई.
इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आईजी पवन श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्हें जो शुरूआती जानकारी मिली है उसके अनुसार मंदिर के पास बिजली के तार में आग गई और लोगों पर तार गिर गए जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई और वो भागने लगे.
पिछले साल मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले में एक मंदिर में मची भगदड़ में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












