बादल की उंगली पकड़, राजनीति सीखी: मोदी

इमेज स्रोत, PMO INDIA
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के फ़िरोज़पुर ज़िले में हुसैनीवाला पहुँचकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया.
इन तीनों ने अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ भारत की आज़ादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया था. ब्रितानी शासन ने 23 मार्च, 1931 को लाहौर में इन्हें फांसी दे दी थी.
नरेंद्र मोदी ने हुसैनीवाला में पहुँचकर अपने भाषण में कहा - 'मैं वीरों की महान परंपरा को प्रणाम करने आया हूँ.'
नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 अहम बातें.

इमेज स्रोत, Getty
1. नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन में पंजाब का महत्व बताते हुए कहा, "राजनीतिक करियर के शुरुआती दौर में मैंने बादल साहब की उंगली पकड़कर राजनीति सीखी."
2. मोदी ने कहा कि उनका पंजाब से ख़ून का रिश्ता है. उन्होंने ज़िक्र किया कि गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारों में एक गुजरात के द्वारका के रहने वाले थे.
3. 'पंजाब की धरती ने सबसे ज़्यादा शहीद दिए हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ के किसानों ने अपना पसीना बहाकर देश के अन्न के भंडार भरे हैं.'
4. पंजाब ऐसी धरती है जहाँ के लोग आज़ादी के पहले भी देश के लिए जिए और आज़ादी के बाद भी यहाँ के लोग देश के लिए जी रहे हैं.
5. सरदार भगत सिंह का नाम भारत के हर कोने में देश के नौजवानों को देश के लिए मरने-जीने की प्रेरणा देता है.
6. पंजाब में किसान रसायानिक खाद, उक्त मात्रा से 57 गुना अधिक तक इस्तेमाल कर रहे हैं जो अधिक दवा की तरह ज़हर का काम करता है.
7. हम 2022 में जब हम अमृत पर्व मनाए तब इस देश में कोई भी परिवार ऐसा न हो जिसके पास रहने के लिए अपना घर ना हो.

इमेज स्रोत,
8. इसी तरह पंजाब में फ़सलों को पानी इतना ज़्यादा लगाया जा रहा है कि भूमि के नीचे पानी का स्तर ख़तरे की रेखा तक पहुँच गया है.
9. किसानों को कम पानी से - बूंद-बूंद पानी से सिंचाई करनी चाहिए और छिड़काव से सिंचाई की तरकीब अपनानी चाहिए. कम पानी से सिंचाई करने से पंजाब का जलस्तर बढ़ेगा.
10. सरकार किसानों को ज़मीन की सेहत का कार्ड (स्वाइल हेल्थ कार्ड) ज़ारी करेगी जिससे किसानों का पैसा बचेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












