केंद्रीय कर्मचारियों के लिए योग कक्षाएं

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
भारत सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए अगले महीने से योग की कक्षाएं शुरू कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 20 मार्च को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि योग कक्षाएं एक अप्रैल से आरंभ होंगी.
भारत सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग योग कक्षाओं का इंतजाम करेगा.
एक अनुमान के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों की आबादी लगभग तीस लाख है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस पहल को योग को बढ़ावा देने की भारतीय जनता पार्टी की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल संयुक्त राष्ट्र के मंच से योग का महत्व बताया था.
इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की थी कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












