मांझी की नाव कितने पानी में?

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार की राजधानी पटना के उत्तर में श्रीपालपुर गाँव के लोग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्य मंत्री पद से हटा दिए जाने के कारण दुखी हैं और उनमें रोष है.
सुमंत रविदास नाराज़गी भरे लहज़े में कहते हैं, "जीतन मांझी को सीएम नीतीश कुमार ने बनवाया, लेकिन उनको हटवाया काहे? बार-बार बेइज्ज़त काहे करवाए? जब हटाने था त सीएम काहे बनाए?"
जवाब भी खुद ही देते हैं और कहते हैं, "हरिजनवा के पंखा-बिजली माफ करना उनको खराब लगा का?" वे 'मांझी जिंदाबाद' कहते हैं और चले जाते हैं.
जेडीयू का तीर

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
परशुराम राम कहते हैं, "उनके कार्यकाल के दौरान निचले तबके को सुविधा मिली. सरकार त ठीके चला रहे थे, फैसला भी व्यावहारिके था. लेकिन, बरबस हटा दिए."
इन लोगों से बातचीत करने से लगता है कि मांझी भले ही सत्ता से बेदखल कर दिए गए हों, लेकिन दलितों-महादलितों और गरीबों में उन्हें पसंद करने वाले लोग मौजूद हैं.
लेकिन सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह इस बात से सहमत नहीं लगे. उनके अनुसार, जीतन राम मांझी को लेकर एक भ्रम था.
बिहार की राजनीति

इमेज स्रोत, PIB
वशिष्ठ नारायण सिंह बताते हैं कि मांझी के एक दर्जन सिपहसलार ऐसे हैं, जिन्होंने विश्वासमत के दौरान अपनी सदस्यता बचाने के लिए पार्टी लाइन पर वोट किया.
दलितों के लगभग 16 प्रतिशत एकमुश्त वोट पर जेडीयू की नज़र को ध्यान में रखकर उन्हें नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बनाया गया था.
शोध संस्थान एशियन डेवेलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट के सदस्य-सचिव प्रोफेसर शैबाल गुप्ता कहते हैं, "मांझी के चलते बिहार की राजनीति मे दलित मुद्दा आगे नहीं आया. बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा महादलित एजेंडे को सशक्त ढंग से रखने का परिणाम जीतन राम मांझी हैं."
नए सहयोगी

इमेज स्रोत, manish shandilya
अब शासन तंत्र के बिना वे दलित एजेंडा को आगे रखने में कितना सफल होंगे यह देखना होगा. सत्तारूढ़ जेडीयू को आगामी चुनाव में इससे नुकसान होने की संभावना है.
महादलितों की नाराज़गी को ध्यान में रखते हुए ही शायद जेडीयू के नए सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भी उनकी घर वापसी की बात बार-बार कह रहे हैं.
पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के अनुसार, जीतन राम मांझी की छवि उत्तर भारत के एक स्वाभिमानी दलित नेता के रूप में उभरी है. इनकी लोकप्रियता का ख़ामियाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.
गठबंधन

इमेज स्रोत, PTI
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने बिहार के दलितों को नया राजनीतिक तेवर देने के लिए 28 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का गठन कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
उनका मोर्चा कब पार्टी में तब्दील होगा और किसके साथ गठबंधन करेगा, यह अभी तय नहीं है.
लेकिन इतना तय है कि अगले विधान सभा चुनाव में महादलित बिहार की राजनीति में नए रंग जरूर भरेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












