बिहार की राजनीति में नए मोर्चे का एलान

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नाम से एक नया संगठन बनाने की घोषणा की है.
शनिवार को राजधानी पटना में हजारों समर्थकों की मौजूदगी में इस नए संगठन की घोषणा हुई.
आने वाले समय में यह मोर्चा एक नई पार्टी की शक्ल ले सकता है जिसके सहारे मांझी बिहार की राजनीति में दलित आकांक्षों की नाव लेकर उतर सकते हैं.
महीने भर की राजनीतिक खींचतान के बाद 20 फरवरी को मांझी ने विश्वासमत का सामना करने से ठीक पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इससे पहले उन्हें सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित किया गया.

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai
समर्थकों को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से नई पार्टी की घोषणा नहीं की जा सकती.

इमेज स्रोत, PIB
सम्मेलन के दौरान मोर्चे की तमाम राजनीतिक गतिविधि और रणनीति मांझी के नेतृत्व में करने पर भी सहमति बनी. इसी मोर्चा के बैनर तले मांझी 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से बिहार की पहली यात्रा पर निकलेंगे और अपनी राजनीतिक पारी का ऐलान करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








